बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बच्चे दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन है और भविष्य के लिए सबसे अच्छी उम्मीद
बच्चे ही होते हैं। देश के भविष्य का आधार इस को निखारने तराशने व उज्जवल भविष्य के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से त्रिवेणी संस्था के द्वारा एक दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन मध्य विद्यालय मारवाड़ी भजनाश्रम में दिया गया।।
जहां बच्चों को जानकारी दी गई की कला के क्षेत्र में भी बच्चे अपने कैरियर को बना सकते हैं बच्चे अगर पढ़ने में कमजोर हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि उनका कोई भविष्य नहीं है। अनेकों क्षेत्र हैं जहां बच्चे अपने भविष्य को निखार सकते हैं। अपने भविष्य को पा सकते हैं। पेंटिंग को बिल्कुल सरल तरीके से करने का ट्रिक्स कार्यशाला में बताया गया।
वही मध्य विद्यालय मारवाड़ी भजनाश्रम के प्रधानाध्यापक ने कहा कि त्रिवेणी संस्था का यह कदम क्रांतिकारी है।
आज के परिपेक्ष में सरकारी विद्यालय में वैसे छात्र _छात्रा आते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। लोगों ने एक मनोवृति पाल रखी है कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई अच्छी होती है।
इस संस्था आज के कार्यशाला का आयोजन वैसे बच्चों के लिए आयोजित किया जिसके आगे सरकारी शब्द जुड़ा हुआ है ।।
आर्ट के क्षेत्र में इस संस्था के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण क्रांतिकारी है इन बच्चों में एक नया जोश उमंग एवं सीखने की ललक देखने को मिली।।
वहीं समाजसेवी अंजली प्रिया ने कहा कि सरकारी विद्यालय के बच्चों को भी कला संस्कृति की शिक्षा मिलनी चाहिए जिससे वे अपने हुनर को और निखार सके जिसके लिए त्रिवेणी संस्था आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग मध्य विद्यालय मारवाड़ी भजनाश्रम के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, शिक्षक घनश्याम योगी, अरुण कुमार, लीलावती कुमारी, रूबी कुमारी, किरण कुमारी, सीमा कुमारी, सुनीता कुमारी, कविता कुमारी, मनोज कुमार, आयुष गौतम, प्रत्यूष कुमार ,रिजवाना परवीन, का विशेष सहयोग मिला।