Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई संगठन चुनाव हेतु चुनाव अभियान संचालन समिति गठित

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ डॉक्टर चंद्रपुनीता जिला संयोजक एवं वेणुजा कुमारी तथा पंकज कुमार यादव सहसंयोजक मनोनीत किए गए।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई बेगूसराय के द्वारा दिनांक 5 अप्रैल से 16 अप्रैल तक घोषित किए गए शिक्षक संघ के प्रखंड चुनाव की तैयारी हेतु आज बीपी स्कूल की पूर्व प्राचार्य डॉक्टर चंद्रपुनीता जी की अध्यक्षता में जिले के सक्रिय शिक्षकों की एक बैठक अशोकनगर पोखरिया में आयोजित की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बेगूसराय जिला संगठन के अंतर्गत हो रहे विभिन्न प्रखंडों के चुनाव को सक्रियता के साथ लड़ा जाए। इसके लिए 25 सदस्यीय जिला चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया, साथ ही प्रखंड चुनाव की देखरेख हेतु संयोजक एवं सह संयोजक तय किए गए।

चुनाव संचालन समिति की संयोजक डॉक्टर चंद्र पुनीता जबकि सह संयोजक के रूप में बेनुजा कुमारी तथा डॉ पंकज यादव को जिम्मेदारी दी गई।

सदस्य के रूप में डॉक्टर भगवान प्रसाद सिंह, रामकिंकर सिंह, जय कृष्ण महतो, दिवाकर प्रसाद सिंह, प्रवीण चंद्र सिंह, मणिकांत रंजन, राघवेंद्र कुमार, चंदन कुमार, ज्योति कुमार, अभिनंदन रजक, कमलेश कुमार, विपिन पासवान, संजय कुमार, शीवाशीष चौधरी, विजय पोद्दार, राजीव कुमार, रविंद्र कुमार रवि, पंकज कुमार, रणधीर कुमार, शैलेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, प्रभाकर कुमार एवं शशि रंजन कुमार शामिल हैं।

इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति की संयोजिका डॉक्टर चंद्र पुनीता ने कहा कि बेगूसराय जिला माध्यमिक शिक्षक संघ किसी खास व्यक्ति के पॉकेट की संस्था बनी हुई है। जिसका उपयोग में अपनी राजनीति को चमकाने में कर रहे हैं हमारी टीम का प्रयास होगा कि संगठन को पॉकेट और परिवार से मुक्त करवाकर सक्रिय युवाओं के हाथ में संगठन की बागडोर सौंपी जाए ताकि संघ, संगठन एवं युवा शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित रह सके। इसके लिए हम लोगों ने एकता बद्घ होकर संघर्ष का रास्ता चुना है।

प्रखंडों के चुनाव में हमारी टीम पूर्व जिला सचिव सुधाकर राय एवं युवा नियोजित शिक्षक वेणुजा कुमारी तथा पंकज कुमार के पैनल के तौर पर सभी प्रखंडों में अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। माध्यमिक शिक्षक संगठन को पॉकेट में रखने वाले नकाबपोश शिक्षा माफिया के चाल और चरित्र का पर्दाफाश जल्द ही किया जाएगा।

शिक्षिका नेत्री वेेनुजा कुमारी एवं पंकज कुमार यादव ने कहा कि बेगूसराय जिले में माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व की अकर्मण्यता के कारण शिक्षकों को 15% की दर से वेतन बढ़ोतरी का लाभ आज तक नहीं मिल पाया है जबकि कई जिलों में शिक्षकों को 15% वेतन वृद्धि का लाभ मिल चुका है। संगठन के जिला सचिव को शिक्षकों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं प्रतीत होता है वह सिर्फ किसी एक खास व्यक्ति की परिक्रमा में ही संगीत रहना पसंद करते हैं हम युवा शिक्षकों से अपील करते हैं कि आप के हित में कार्य करने वाले युवाओं को संगठन में मौका दें इसके लिए एकमुश्त सुधाकर बाबू को पैनल को वोट देकर प्रखंड के चुनाव में विजई बनावे।

इस अवसर पर शिक्षक मोहम्मद शाहिद इकबाल, शैलेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, कामिनी कुमारी अर्चना कुमारी विजय कुमार पवन कुमार सुमन सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed