बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बिहार की शिक्षा व्यवस्था दिन व दिन बद से बदतर होती जा रही है, इस शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिहार भर के छात्रों को इकट्ठा कर लड़ाई का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।
उपरोक्त बातें एआईएसएफ द्वारा महिला कॉलेज में सदस्यता अभियान के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 देश की शिक्षा व्यवस्था को धूमिल करने और विकास से मुक्त करने की नीति है, हमारा संगठन सरकार से मांग करता है कि बिहार में इसे लागू होने से रोक लगाए।
एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, उपाध्यक्ष कैसर रेहान, सहसचिव विवेक कुमार ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पार्ट 3 का मार्कशीट जारी नहीं किया जबकि पीजी में नामांकन भी शुरू है और बिना आरिजनल मार्कशीट का सीएलसी नही निकलता और बिना सीएलसी के नामांकन नहीं होता।
विश्वविद्यालय लूट खसोट के अड्डा बना हुआ है आने वाले दिनो में विश्वविद्यालय पर एक रोषपूर्ण प्रदर्शन हमारा संगठन करेगा।
राज्य परिषद सदस्य शमा प्रवीण, छात्रा नेत्री आरती कुमारी, काजल कुमारी ने कहा कि 2014 के सरकार का आदेश केजी से पीजी तक मुफ्त में शिक्षा का आदेश धरातल पर नहीं उतरना सरकार का निकम्मापन है। इसके खिलाफ छात्राओं का एक राज्यस्तरीय कन्वेंशन राज्य भर के छात्रों को एकजुट कर किया जाएगा।
ज्ञात हो कि अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 29 मार्च 2022 को एआईएसएफ महिला कॉलेज इकाई द्वारा विभिन्न सवालों को लेकर कालेज इकाई अध्यक्ष कहकशां नाज के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया।
इस दौरान अनंत कुमार, तानिया कुमारी, मेघा आनंद, तायबा प्रवीण, दिव्यांशी, प्रिया, अंगूरी, वर्षा, जानवी इत्यादि सहित दर्जन भर छात्राएं थी।