बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
राज्यस्तरीय विद्यालय बास्केटबॉल बालक एवं बालिका (अंडर-17) प्रतियोगिता में भाग लेने जिले की टीम वैशाली रवाना हुई।
कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना तथा जिला प्रशासन, वैशाली के द्वारा 30 से 31 मार्च 2022 तक संत पॉल एकेडमी, मीनापुर, हाजीपुर (वैशाली) में आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय विद्यालय बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका ) अंडर-17 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय जिले की टीम को आज खेल विभाग के द्वारा जर्सी प्रदान कर खेलने के लिए वैशाली के लिए रवाना किया गया।
जिले से पहली बार बालिका की टीम बास्केटबॉल खेलने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गई है।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, रंजन कुमार, संदीप कुमार, चंद्र किशोर, रणधीर कुमार, ब्रजेश कुमार एवं बास्केटबॉल के संयोजक अशोक कुमार, भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संघटन आयुक्त हरिकांत चौधरी, कार्यालय कर्मी अरविंद मिश्र मौजूद थे।
विदित हो कि दो दिवसीय यह प्रतियोगिता वैशाली में आयोजित है। जिसमें बिहार के चिन्हित जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे, प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले खिलाड़ी निम्नरूपेन हैं:-
अंडर-17 (बालिका) – संवेदना, सुप्रिया, परिधि, वैष्णवी, कामना, आरवी, खुशी, अंकिता, अनन्या।
टीम प्रभारी-पिंकी कुमारी
अंडर:-17 (बालक)- सुमित कुमार,पुष्पराज,गुलशन कुमार,ऋषभ राज,ऋषभ कुमार, अमन राज,अनमोल कुमार,शुभम राज,किशन राज, रमन कुमार। टीम प्रभारी:- सूरज कुमार।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, बेगूसराय श्री निशांत कुमार ने कहा कि विद्यालय खेलों में बेगूसराय से पहली बार बास्केटबॉल बालिका की टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रही है,इससे पूर्व इस खेल का आयोजन ओपन ट्राइल के द्वारा किया जाता था। जिले के शारीरिक शिक्षकों की मदद से पहली बार टीम का चयन कर प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है।