Sun. Jul 20th, 2025

देश के दस केंद्रीय ट्रेड यूनियन के द्वारा आहूत दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज अंतिम दिन रहा मिलाजुला असर

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

देश के दस केंद्रीय ट्रेड यूनियन के द्वारा आहूत 28 एवम् 29 मार्च को होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन को भी सफल बनाने हेतु जिले के केंद्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने दस बजे दिन से ही हज़ारों की संख्या में बेगूसराय के बस स्टैंड के नज़दीक N H -31पे बैठ गए। देखते -देखते हज़ारों वाहनों के क़तार सड़क के दोनों किनारे खड़े हो गए।

केंद्र सरकार के द्वारा उठाए गए कदम जैसे श्रम कानून में मालिक पक्षीय बदलाव , चार लेबर कोड को लागू करने , सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को निजीकरण करने ,पुरानी पेंशन योजना को खत्म करने के खिलाफ मैदान में हैं । असंगठित क्षेत्र के मजदूर का न्यूनतम मासिक वेतन कम से कम 21000/- हो ,स्कीम वर्कस जैसे कि आंगनवाड़ी सेविका , सहायिका , आशा बहू , मध्याह्न भोजन कर्मी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलें ,समान काम का समान वेतन लागू हो ,नियमित रिक्त पदों को स्थाई न्युक्ति की जाय और स्थानीय फैक्टरी में स्थानीय बेरोज़गार को काम दी जाय ,आय कर के दायरे से बाहर के परिवार को प्रति माह 7500/- रुपए के आय हो एवम् खाद्य सहायता देने की जाय ,महंगाई को रोकने के लिए सरकार कोई ठोस उपाय की मांग का नारा लगाया जा रहा था।

इस अवसर पे संयुक्त ट्रेड यूनियन के जिला संयोजक सुरेश सिंह ,एटक के राष्ट्रीय सचिव उषा सहनी ,एटक के जिला महासचिव प्रह्लाद सिंह ,एक्टू के ज़िला प्रभारी चंद्रदेव वर्मा ,सीटू के राज्य सचिव अंजनी सिंह ,एटक के राज्य सचिव ललन लालित्य , सीपी आई के अनिल अंजान , सी पी एम् के जिला सचिव रत्नेश झा , यू एस एस आर यूनियन के आर एस राय ,एटक के राष्ट्रीय परिषद सदस्य आशुतोष कुमार सिंह , किसान महासभा के बैजू सिंह, आंगनवाड़ी यूनियन के जिला अध्यक्ष नीलम झा , शंभू देवा , कुंवर कन्हैया , राजेश श्रीवास्तव, सुरेश पासवान सहित कई नेता लगतार चार घंटे तक डटे रहे ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed