Sun. Jul 20th, 2025

बेगूसराय :: पचास चर्मकारों को एक दिवसिए प्रशिक्षण के साथ टुल किट का किया वितरण

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

चर्मकारों को स्वरोजगार के साथ विकास के मुख्यधारा में लाना आयोग की प्राथमिकता  — गोपाल कुमार सिंह

खादीग्रामद्योग आयोग पटना लघु सुक्ष्म उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नागरिक कल्याण संस्थान बेगूसराय के सहयोग से बेगूसराय, बीरपुर, बरौनी, मन्सूंरचक, मटिहानी सहित विभिन्न प्रखडों के पचास चर्मकारों को एक दिवसिए प्रशिक्षण के साथ टुल किट का वितरण किया गया।

खादीग्रामद्योग आयोग पटना के नोडल पदाधिकारी गोपाल कुमार सिंह ने कहा कि चर्मकार समुदाय को स्वरोजगार के साथ विकास के मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। नीति आयोग ने बिहार के 13 जिलों को आकांक्षी जिला में लिया है। जिसमें बेगूसराय भी है, इसलिए भारत सरकार की योजनाओं का विस्तार बेगूसराय में ज्यादा रहेगा।

पैतींस सौ रुपये का टूल प्रत्येक व्यक्ति को दिया जा रहा है। यह एक प्रोत्साहन है कि स्वरोजगार के रास्ते अपनी जीविका को स्थापित कर सकती है।

मौके पर नागरिक कल्याण संस्थान के संरक्षक पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि वंचित समाज को आर्थिक रुप से आगे लाकर ही हम सशक्त समाज का निर्माण कर सकते है। संस्थान सदैव सेवा के भाव से समाज के विकास में गति देने का कार्य कर रही है। सरकार की हर योजनाओं को सही व्यक्ति तक पहूंचाना हमलोगों का लक्ष्य होंना चाहिए।

मौके पर आयोग के अधिकारी शंकर कुमार ने कहा कि छोटे छोटे समूह जो ग्रामीण क्षेत्र के है। उन्हें जोड़ना स्वरोजगार से कुम्हार, पासी, चर्मकार जो भी है इनके विकास से ही गांव और देश पूर्ण खुशहाल हो सकता है।

संस्थान के सचिव संजय गौतम ने कहा कि बेगूसराय में खादीग्रामद्योग के द्वारा काफी कार्य हो रहा है खासकर दलित समुदाय महिलाओं को आगे लाना आर्थिक रुप से मजबूत करना प्राथमिकता है। एक दिवसीए प्रशिक्षण बरौनी लेदर फिनिशर वीरपुर बेगूसराय के निदेशक प्रशिक्षक अजय कुमार रमण ने दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता हेंमत कुमार ने किया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता व्युटी कुमारी, अखिल कुमार, चंदन कुमार, शिव कुमार, सौदागर दास, अशोक दास, प्रदीप दास, किरण कुमारी, इत्यादि थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed