बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी बेगूसराय प्रमंडल का आम बैठक में पोस्ट ऑफिस परिसर में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता रघुनन्दन सहनी प्रमंडलीय अध्यक्ष के द्वारा किया गया । इस बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रव्यापी 28-29 मार्च को शत प्रतिशत दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया । प्रधानडाकघर सहित सभी डाकघरों में शत प्रतिशत हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया गया ।
इस बैठक में रविवार एवम् छुट्टी के दिन डाक विभाग के कर्मचारियों को काम पर बुलाने की कड़ी निन्दा वक्ताओं के द्वारा किया गया । इस संबंध में रविवार व छुट्टी के दिन में काम पर नही बुलाये जाने से संबंधित प्रस्ताव पारित कर के सर्किल युनियन एवम् अखिल भारतीय स्तर पर मामले को उठाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने का निर्णय लिया गया ।
सभा को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय सचिव श्रीराम रंजन सिंह के द्वारा सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि सदस्यों का शोषण एवम् दोहन को किसी भी परिस्थिति में हमारा संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा एवम् इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा ।
मुख्य मांगे इस प्रकार हैं
1. नई पेंशन नीति वह वापस लेकर पुरानी पेंशन नीति लागू किया जाए ।
2. जनवरी 20 से जून 21 तक 18 महीने का महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत के बकाए राशि का एरियर भुगतान किया जाए ।
3. डाक विभाग, बैंकिंग सेवा,बीमा सेवा आदि डाकघर के कार्यों का निजीकरण नहीं किया जाए।
4. ग्रामीण डाक सेवकों की सेवा को नियमित किया जाए एवं उसे सिविल सेवक का दर्जा दिया जाए।
5. सेवाकाल में कर्मचारियों की मृत्यु होने पर पांच 5% अनुकंपा के आधार पर नौकरी के सीलिंग को समाप्त कर शत प्रतिशत मामले में अनुकंपा पर आधारित नियुक्ति किया जाए।
6. डाकघर के आकस्मिक मजदूर एवं दैनिक मजदूर की सेवा को नियमित किया जाए। इत्यादि मांगो सहित सत्रह सूत्रीय मांगो के समर्थन में दो दिवसीय हड़ताल राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
विचार व्यक्त करने वालों में श्री संजीव सुमन , सचिव एस सी एस टी युनियन , सुशील कुमार उपाध्यया , नित्यानन्द राय , विनय कुमार तिमी मृत्युंजय कुमार , रोशन कुमार , जयप्रकाश यादव , ज्ञानेश्वर महतो , रामप्रकाश दास , प्रभु कुमार , नवीन प्रसाद सिंह , डाकपाल सुबोध कुमार सिंह , मुकुन्द कुमार , प्रमोद सिंह इत्यादि प्रमुख थे।