बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार, पटना एवं जिला प्रशासन, भागलपुर के द्वारा 28 से 31 मार्च तक आयोजित किए जा रहे राज्यस्तरीय विद्यालय बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज बेगूसराय की टीम को रवाना किया गया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार ने कहा कि वॉलीबॉल खेल में बेगूसराय को बिहार का मक्का कहा जाता है। इस खेल ने यहां के दर्जनों युवाओं को आजीविका उपलब्ध कराई है। विगत दिनों आयोजित हुए विद्यालय बालक वॉलीबॉल में भी बेगूसराय की तीनों टीम चैंपियन रही है आशा है। बेगूसराय की बेटियां भी भागलपुर में आयोजित वॉलीबॉल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन करेगी।
उन्होंने कहा कि बेटियां शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी पुरुषों के बराबर कंधे से कंधे मिलाकर चल रही है। हम आशा करेंगे आप में से भी कोई राज्य एवं देश तक का सफर पूरा कर घर, परिवार एवं जिले का नाम रोशन करेंगे।
जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि भागलपुर में 28 से 31 मार्च तक सैंडिस कंपाउंड में चार दिवसीय राज्यस्तरीय विद्यालय बालिका वॉलीबॉल का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें भाग लेने के लिए आज बेगूसराय के अंडर 14, 17 एवं 19 की टीम भाग लेने के लिए रवाना हुई है। विभाग की ओर से सभी खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान किया गया है । बेगूसराय अंडर-19 की टीम विगत वर्ष की चैंपियन टीम है। हमारा विश्वास है इस बार भी बेगूसराय की टीम मेडल के साथ वापस आएगी।
कीड़ा भारती के जिला मंत्री सह शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार एवं वॉलीबॉल खेल के संयोजक रंजन कुमार ने जानकारी दिया कि बेगूसराय का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेगूसराय के निम्न खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा गया है।
अंडर-14 बालिका टीम इस प्रकार है:-
सानिया कुमारी (कप्तान) अंजली कुमारी, साक्षी कुमारी, नीतू कुमारी, अंतरा सुमन, दुर्गा कुमारी, अर्पण राज, एवं शिवानी कुमारी
टीम मैनेजर/कोच – अमृता रंजन एवं रूपम कुमारी
अंडर 17 की टीम इस प्रकार है:-
अंजली कुमारी (कप्तान) राधा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नमिता कुमारी, कौशिकी कुमारी, कोमल कुमारी-१, सिमरन कुमारी, विनीता कुमारी, कोमल कुमारी-२, रीता कुमारी, शांभवी कात्यायनी, एवं श्वेता शर्मा
टीम मैनेजर बुलबुल/कोच – बुलबुल कुमारी एवं अभिजीत कुमार
अंडर-19 की टीम इस प्रकार है :-
मौसम कुमारी (कप्तान), वर्षा कुमारी, निक्की कुमारी, कोमल कुमारी, रवीना कुमारी, रागिनी कुमारी, मोनी कुमारी, अंशिका अंकी, अनु कुमारी, अदिति, सुमन कुमारी एवं शिवानी कुमारी
टीम प्रभारी/कोच – अभिनव आनंद एवं अरुण गुप्ता
इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार, शारीरिक शिक्षक रंजन कुमार, चिरंजीव ठाकुर, रोशन कुमार, शारीरिक शिक्षिका पिंकी कुमारी एवं बबीता कुमारी मौजूद थे।