Sat. Jul 19th, 2025

राज्यभर के कुश्ती खिलाड़ियों को हराकर बेगूसराय ओवरऑल चैंपियन बनी थीं, मिल रही है बधाई और सम्मान

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आज शनिवार को एक सम्मान समारोह जिला प्रशासन बेगूसराय और जिला कुश्ती संघ बेगूसराय ने चैंपियन खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया गया। मालूम हो कि भागलपुर में 14 से 16 मार्च तक नवगछिया में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में बेगूसराय के 30 सदस्य खिलाड़ी ने भाग लिया। जिसमें बालक तथा बालिका खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त कर जिला को चैंपियन ओवरऑल बनाने का काम किया।

जिला कुश्ती संघ के सचिव सह एन आई एस कोच श्री कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि बेगूसराय के खिलाड़ियों 30 सदस्य टीम में से सभी खिलाड़ी ने वेस्ट से अपना बेस्ट उत्कृष्ट प्रदर्शन की। जिसमें विभिन्न भार वर्ग में बेगूसराय खिलाड़ियों ने क्वालीफाई में पहुंचकर विभिन्न जिले की खिलाड़ियों को हराकर जैसे पटना, भागलपुर, बक्सर, पूर्णिया, कटिहार, बांका, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, कैमूर, समस्तीपुर, मुंगेर जिले को पराजित कर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया और फाइनल में पांच स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक हासिल कर बेगूसराय चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

जिला कुश्ती संघ के सचिव सह एन आई एस कोच श्री कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि पांच स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ियों तथा एक रजत प्राप्त निम्नलिखित खिलाड़ी को सम्मानित किया गया। बालिका वर्ग फ्री स्टाईल में 53किलो ग्राम में सलौना बखरी निवासी मुकेश स्वर्णकार के पुत्री शालिनी वर्मा, 57किलो ग्राम में मधुरापुर निवासी श्री गणेश सिंह की पुत्री काजल कुमारी, बालक बर्ग ग्रीको स्टाइल में सदानंदपुर टोला बीहट निवासी श्री कृष्ण नंदन यादव के पुत्र 60 किला ग्राम हीरा कुमार यादव और 63 किलो ग्राम में मोती कुमार यादव एवं फ्री स्टाइल बालक वर्ग 79 किलो ग्राम में राम तेरी आकाश पुर टोला के निवासी रामशंकर सिंह के पुत्र श्री आशीष कुमार उर्फ मनीष और बिचला टोलामधुरा पुर निवासी ब्रम कुमार सिंह के पुत्र77 किला ग्राम में कृष्कान्त कुमार 5 स्वर्ण पदकऔर एक रजत पदक जीतने में सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

सभी विजेता खिलाड़ियों को पुलिस उपाधीक्षक सदर सुश्री निश्चिय प्रिया एवं जिला कुश्ती संघ सचिव सह एन आई एस कोच के द्वारा संयुक्त रुप से सभी खिलाड़ियों को मुंह मीठा कर माला पहनाकर स्वागत सम्मानित किया गया।

पुलिस उपाधीक्षक सदर सुश्री निश्चित प्रिया ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि बेगूसराय की कुश्ती खिलाड़ी राज्य स्तर पर ओवरऑल चैंपियन होना बड़ी गर्व की बात है तथा महिला कुश्ती खिलाड़ियों को सम्मानित करना बहुत ही गर्व मासूम कर रही हूं।

मैं सभी विजेता खिलाड़ियों को ओवरऑल चैंपियन होने पर उनको उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। खेल के साथ साथ आप लोग पढ़ाई भी करें तथा राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले तथा राज्य का नाम रोशन करें। आज भी ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी यदि मौका मिलता है तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना बेस्ट देने का काम करते हैं। मैं पूरा विश्वास दिलाती हूं की खेल के क्षेत्र में जो भी सहयोग होगा मैं आपके साथ हमेशा कदम से कदम सहयोग करती रहूंगी।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव सह मुख्य संरक्षक डॉ सुरेश प्रसाद राय सभी चैंपियन खिलाड़ियों को तथा टीम प्रभारी एबं तकनीकी पदाधिकारी को हार्दिक बधाई दी और उन्होंने कहा कि बेगूसराय की कुश्ती खिलाड़ी दिन प्रतिदिन बहुत आगे बढ़ रहे हैं। पूर्व में भी बेगूसराय के खिलाड़ी उपविजेता रही है । विजेता बनकर इस साल इतिहास रचने का काम किया। हम आशा करते हैं और विश्वास दिलाते हैं की बेगूसराय संघ और जिला प्रशासन के साथ मिलकर खेल के क्षेत्र में सभी तरह का सहयोग खिलाड़ी के हित में करता रहूंगा।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बेगूसराय के सचिव सह जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष डॉक्टर रंजन चौधरी ने कहे कि कुश्ती हर साल पदक जीतने के काम कर रहे है और ओवर ऑल चैम्पिन बन कर बेगूसराय बापस आई बहुत ही गर्व है।

सभी खिलाड़ियों और तकनीकी पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार ठाकुर का तहे दिल से शुक्रिया करते हैं ।हम हर प्रकार के से आप के साथ है। सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देने में संरक्षक डॉ सुरेश प्रसाद राय, पूर्व मेयर संजय सिंह, आलोक कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ विक्रांत भास्कर, नंदन कुमार, बसंत शर्मा ,संदीप कुमार, मणिकांत, राहुल कुमार,अजित कुमार, विजय पोदार, दीपक कुमार दीप, पंकज कुमार पंडित, मेडिकल टीम के सुशील कुमार, शशि भूषण कुमार, राजेंद्र महतो ,सुधीर कुमार इत्यादि ने ओवरऑल चैंपियन टीम को बधाई दी, के अलावे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी कर्मचारी एवं कर्मी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आज की जानकारी जिला कुश्ती संघ के सचिव सह इन आई एस कोच श्री कुंदन कुमार ठाकुर ने दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed