बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों, फेडरेशनों और सेवा संघों के संयुक्त राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 28-29 मार्च के आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए सीटू से जुड़े भारतीय मोबाइल टावर कामगार यूनियन की आम सभा बेगूसराय के कपस्या चौक स्थित सीटू जिला कार्यालय रणदिवे भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया। सभा की अध्यक्षता संघ के बेगूसराय जिलाध्यक्ष पवन कुमार उर्फ मिट्ठू ने किया जबकि संचालन जिला सचिव उदय कुमार सिंह ने किया ।
सभा को सम्बोधित करते हुए सीटू बिहार राज्य सचिव सह बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि कामगारों के जीवन जीने के अधिकार के लिए श्रम कानून आधारित तयसुदा न्यूनतम वेतन मानदेय अथवा मजदूरी मांगने पर इंडस टावर्स लिमिटेड कम्पनी द्वारा कामगारों और उसके नेताओं को रंगबाजी टैक्स वसूलीकर्ता बताकर पुलिस प्रशासन को गुमराह करने की साजिश एक बार फिर से कम्पनी राज स्थापित होने का ही जीता जागता उदाहरण है। देश, देश की जन सम्पदा, सार्वजनिक बैंकों एवं उद्योगों बीमा डाक तार, स्वास्थ्य सेवा तथा वायु जल एवं सड़क मार्ग तक को बेचने वाले भारतीय अंग्रेज ही देश भक्त बनकर जनता देश और सार्वजनिक संस्थाओं को बेचने का विरोध करने वालों को मुकदमा में फंसाकर जेल भेजने और टावर सहित अन्य सरकारी गैरसरकारी उपक्रमों में वर्षों से कार्यरत कामगारों भगाने की तिकड़म कर रहे हैं । उनके इन काले मंसूबों को नाकामयाब करते हुए कामगारों के अधिकार की लड़ाई ही आज की कॉरपोरेट कम्पनी परस्त मोदी नीतीश राज की जनविरोधी नीतियों को जबाव देने का एकमात्र विकल्प है ।
श्रम कानून का श्रम संहिता में बदलाव, न्यूनतम मजदूरी कानून की हत्या की जा रही है अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है । मोबाइल टावर पर कार्यरत कामगारों को न्यूनतम मजदूरी कानून आधारित मासिक न्यूनतम 24000/- मजदूरी नहीं देने तक कामगारों का संघर्ष लगातार जारी है और जारी रहेगा । 28 -29 तारीख का आम हड़ताल ऐतिहासिक होगा।
टावर कामगार अपने कार्य का बहिष्कार कर सड़कों पर जुलुस निकालकर कम्पनी राज की तानाशाही को मुंह तोड़ जबाव दिया जाएगा ।
सभा को संघ उपाध्यक्ष राजाराम यादव, नवीन कुमार, अमरजीत कुमार,राम कुमार सहित अन्य टावर कामगार नेताओं ने भी सम्बोधित किया और आम हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया ।