बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पिछले दिनों घटित घटना के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस घटना की घोर निंदा की एवं इस घटना में मरे हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार पश्चिम बंगाल राजनीतिक अराजकता की आग में जल रहा है और उसका शिकार वहां के सामान्य लोगों को बनाया जा रहा है यह एक स्वस्थ समाज और लोकतंत्र के लिए धब्बा है। बंगाल चुनाव के बाद से ही वहां राजनीतिक हत्या का खेल चल रहा है। इसलिए सरकार उक्त घटना पर अविलंब संज्ञान लेकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करें।
जिला संयोजक सोनू सरकार ने कहा कि विगत दिनों बेगूसराय में जिस तरीके से एक संप्रदाय विशेष के लोगों के द्वारा बेकसूर लोगों पर शस्त्रों से लैस होकर हमला किया गया एवं कुछ देश विरोधी ताकत हमलावरों के साथ खरे हो रहे हैं वह इस समाज के लिए बहुत ही घातक है। जहां छद्म समाजवाद का चादर ओढ़ने वाले लोग निर्दोष लोगों के हमलावरों के साथ तस्वीर खींचा कर भाईचारा का संदेश दे रहे हैं। वही लोग बीरभूम की घटना पर मौन धारण कर लिए। इसलिए विद्यार्थी परिषद इस घटना की निष्पक्ष जांच एवं दोषी लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करती हैं।
नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिव्यम कुमार ने कहा कि प्रशासन जनता की भलाई के लिए होता है किंतु रजौरा की घटना में गिरफ्तारी उन लोगों की हो रही है जिनके घर के लोग अस्पताल में जीवन की अंतिम सांसे गिन रहे हैं। बेकसूर लोगों को गिरफ्तार कर जिला प्रशासन अपना जन विरोधी चेहरा उजागर कर रही है। स्थानीय ग्रामीण जिन लोगों को निर्दोष कह रहे हैं, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है। पुलिस प्रशासन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने का काम कर रही है। यदि शीघ्र इस घटना पर कार्रवाई नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज ने कहा कि कुछ समाज विरोधी ताकते एकता को पसंद नहीं करती है इसलिए घटना में घायल होने वाले के साथ खरा ना होकर तलवार चलाने वाले के साथ खड़ा हो रही है जो उनके जनविरोधी चेहरे का सूचक है।