भगवानपुर, बेगूसराय, रश्मि सिंह।।
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सिद्धपीठ लखनपुर के प्रांगण में नवनिर्मित भवन में भगवान शिव एवं भगवान वेंकटेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा पूजा को लेकर मंगलवार की सुबह गाजे बाजे के साथ विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें लखनपुर सहित आसपास गांव के 351 कुमारी कन्याओं ने रंग बिरंगी परिधानों के ऊपर लाल चुनरी ओढ़कर तथा माथे पर कलश लेकर कलशयात्रा में शामिल हुई।
कलशयात्रा सिद्धपीठ दूर्गा मंदिर परिसर से निकल कर डोभरी, सतराजेपुर, समस्तीपुर गांव होते हुए अतरुआ, समस्तीपुर गांव के सीमा से गुजर रहे उतरायण बलान नदी के किनारे स्थित देवघाट पहुंचे। जहां बैद्यनाथ धाम तथा तिरुपति बालाजी मंदिर से पधारे विद्वान पंडित के मार्गदर्शन में मुख्य यजमान सह उक्त धार्मिक कार्यक्रम के आयोजक झारखंड सरकार के सलाहकार बिमल घोष व पत्नी के युगल जोड़ी के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा करने के उपरांत कलश में जल बोझकर यात्रा में शामिल कुमारी कन्या पुनः वापस लखनपुर स्थित प्राण प्रतिष्ठा स्थल की तरफ प्रस्थान कर गए।
शोभायात्रा में स्थानीय तथा बाहर के कलाकारों के द्वारा भगवान शंकर के विभिन्न रुपों के साथ दूत भूत प्रेत की निकली गई झांकी जहां दर्शकों को आकर्षित कर रहे थे वहीं, एक रथ पर सीता राम भगवान की झांकी तो दूसरे रथ पर भगवान शिव जिनकी प्राण प्रतिष्ठा होना है की प्रतिमा ,वसहा बैल, नाचते घोड़े आदिवासी समाज के परंपरागत डंका की गूंज सहित आर्केस्ट्रा के कलाकारों द्वारा धार्मिक संगित के धून दर्शकों का मन मोह रहे थे। पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है।
कलशयात्रा जैसे ही मंदिर परिसर पहुंची वहां उपस्थित बैद्यनाथ धाम से पधारे मुख्य पुजारी शिवू जी महाराज तथा तिरुपति त्रिमाला से पधारे पंडित कंदुरी श्रीनिवास सहित अन्य विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी कलश को स्थापित किया गया।
उक्त अवसर पर अवकाश प्राप्त कर्नल मणिमोहन घोष, जयदेव घोष,तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर, उज्जवल घोष,निरज घोष, पूर्व मुखिया पति सरोज सिंह, पूर्व सरपंच देवाली पासवान, शिक्षक मनोज राय, अमरनाथ घोष सहित ग्राम रक्षा दल,तेयाय कालेज के एनसीसी कैडेट्स तथा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बुधवार को सम्पन्न होना है।