बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ बेगूसराय से 12 किलोमीटर दूर वीरपुर प्रखंड के सुदूर गाँव बरैपुरा में टीम साईं की रसोई जाकर जरूरतमंद बच्चों के साथ मनायी होली
@ तकरीबन 125 बच्चों के बीच बाँटी पिचकारी, गुलाल, टोपी, बिस्कुट व टॉफी
त्यौहार सभी के लिए आते हैं सभी को खुशी उमंग और उत्साह का संदेश देने आते हैं। मेल-मिलाप से लेकर भाईचारे तक की बात इन त्यौहारों में छुपी होती है। हर कोई अपने सामर्थ्य अनुसार त्यौहारों को मनाता है। चाहे होली, दीवाली या कोई भी त्यौहार हो।
होली की बात करें तो सभी के घरों में रंग गुलाल आ चुके हैं। उनके बच्चे नई पिचकारियां और मुखोटे लेकर आए हैं। किंतु कुछ ऐसे भी जरूरतमंद बच्चे हैं जिनकी होली सूखी नजर आ रही है। इन बच्चों के जीवन में रंग भरने के लिए शहर के सामाजिक संगठन साईं की रसोई ने कमर कस ली है। साईं की रसोई ने जरूरतमंद बच्चों को रंग , पिचकारी गुलाल , टोपी , बिस्कुट और टॉफी बांटकर उनकी खुशियां दोगुनी कर दी। बच्चे रंग गुलाल पाकर खुशी से झूम उठे ।
कार्यक्रम का संयोजन कर रहे खाद्य मंत्री पंकज कुमार व सदस्य रौनक अग्रवाल ने बताया की टीम साईं की रसोई जरूरतमंदों को रात का भोजन उपलब्ध कराने तक ही सीमित नहीं है। समय समय पर जरूरतमंदों की मदद विभिन्न तरीकों से करने में भी आगे रही है ।
वहीं सदस्य ज्ञान सिंह व राघव सिंह ने बताया किसी भी पर्व त्योहार को ऐसे जगह मनाने पर एक अलग ही सुकूँन मिलता है , यथासम्भव और लोगों को भी आगे आकर ऐसे बच्चों की मदद करनी चाहिए ।
मौके पर टीम साईं की रसोई के शैलेन्द्र , अभिषेक , रौनक , पंकज , ज्ञान सिंह , राघव सिंह तो वहीं स्थानीय ग्रामीण रजनीश कुमार रौशन , संजीत , सुनील , जितेंद्र चौरसिया , गोपाल , दीपक मौजूद थे ।