बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
देश के ग्यारह केंद्रीय ट्रेड यूनियन के द्वारा आहूत 28 एवम् 29 मार्च को होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने हेतु जिले के संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेताओं की बैठक किसान मोर्चा के साथ रिफाइनरी टाउनशिप स्थित सूरज भवन में बरौनी के पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक का संचालन करते हुए जिले के संयोजक सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार लगातार मजदूर, किसान एवम् सार्वजनिक क्षेत्र विरोधी कदम उठा रही है ।हम केंद्र सरकार के द्वारा उठाए गए कदम जैसे श्रम कानून में मालिक पक्षीय बदलाव, चार लेबर कोड को लागू करने, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को निजीकरण करने, पुरानी पेंशन योजना को खत्म करने के खिलाफ तथा असंगठित क्षेत्र के मजदूर का मासिक वेतन कम से कम 21000/- करने, सेवा संगठन जैसे कि आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा बहू, मध्याह्न भोजन कर्मी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, समान काम का समान वेतन लागू करने, नियमित रिक्त पदों को स्थाई न्युक्ति करने, आय कर के दायरे से बाहर के परिवार को प्रति माह 7500/- रुपए के आय एवम् खाद्य सहायता देने, महंगाई को रोकने के लिए ठोस उपाय हो जैसी मांगों को लेकर मैदान में जायेगें।
इस हड़ताल में सड़क, रेल, बैंक, बीमा कम्पनी, फ़ैक्टरी, शिक्षण संस्थान, हाट -बाज़ार सभी बंद रहेंगे।किसान नेता बेगूसराय के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद प्रसाद सिंह , अशोक प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह ने मज़दूरों के आंदोलन के समर्थन में सड़क पे उतरने का पूर्ण भरोसा दिया। छात्र नेता एवम् नौजवान संघ के नेता भी सक्रिय सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर सीपीएम् के ज़िला सचिव रत्नेश झा, एटक के राज्य सचिव ललन लालित्य, सीटू के राज्य सचिव सह ज़िला परिषद सदस्य अंजनी कुमार सिंह, एक्टू के ज़िला सचिव चंद्रदेव वर्मा, एटक के ज़िला महासचिव प्रह्लाद सिंह, इंटक के ज़िला अध्यक्ष चुनचुन राय, खेत मज़दूर के सुरेश यादव,
बरौनी तेलशोधक मज़दूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ,बरौनी के अंचल मंत्री नूर आलम ,नौजवान संघ के राज्य संयुक्त सचिव शंभु देवा ,ए आइ एस एफ़ के ज़िला महासचिव राकेश कुमार ,रामाशीष राय ,रणजीत यादव ,ए आई सा के अजय कुमार ,सोनू ,सीटु के राम विनय सिंह ,ए आई एस एफ़ के अविनाश कौशिक ,डी वाय एफ़ आई के अजय कुमार यादव ,रणजीत यादव मौजूद थे।