Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय :: पोलियो सुपरवाइजर एवं कूरियर सेवा में कार्यरत कामगारों का एक दिवसीय सांकेतिक, चेतावनी धरना का आयोजन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

सीटू से जुड़े बिहार राज्य श्रमजीवी असंगठित कामगार यूनियन बेगूसराय के तत्वावधान में जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय बेगूसराय के समक्ष पोलियो सुपरवाइजर एवं कूरियर सेवा में कार्यरत कामगारों का एक दिवसीय सांकेतिक चेतावनी धरना का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय सांकेतिक चेतावनी धरना की अध्यक्षता बिपिन कुमार पोलियो सुपरवाइजर और संचालन कूरियर सेवा में कार्यरत शिव कुमार साह ने किया।

सरकारी – गैर सरकारी, ठेका – संविदा, आकस्मिक अथवा स्थायी सभी प्रकार के कामगारों को न्यूनतम मजदूरी कानून आधारित 24 हजार रुपए मासिक वेतन/ मानदेय सुनिश्चित करो,कोरोनावारियर्स पोलियो सुपरवाइजर एवं कूरियर सेवा में कार्यरत सारे स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को कोरोनाकालीन सेवा का बकाया सहित इन कर्मियों के सभी प्रकार के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान सुनिश्चित करो आदि मुख्य मांगों को लेकर आयोजित सांकेतिक चेतावनी धरना को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव सह बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि अजीब बिडम्बना है कि 2020 के मई, जून, जुलाई, अगस्त व सितम्बर से लेकर लगातार कार्यरत पोलियो सुपरवाइजर एवं कूरियर सेवा कर्मी के परिवार की होली जैसा त्योहार बिना वेतन मानदेय भुगतान का बीतेगा। यह घोर निंदनीय एवं शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र और विभिन्न योजनाओं के तहत सेवारत कर्मियों को नौकर ऐसा चाहिए भीख मांग कर खाय, 24 घंटा हाजिर रहे घर कभी ना जाय, के तर्ज पर काम में उपयोग करके ठेका संविदा और नियोजन के रास्ते कारपोरेट घरानों का गुलाम बना देने की केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों का ही नतीजा है कि सार्वजनिक उद्योग सहित भारत के घरेलू खुदरा बाजार को भी बेचा जा रहा है।

केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों और सेवा संघों के 28-29 मार्च के राष्ट्र व्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि श्रमिकों के सामने अपने अधिकार के लिए संघर्ष करते रहना ही एक मात्र विकल्प है।

धरना का समर्थन करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बेगूसराय जिला संयुक्त मंत्री रामानंद सागर ने सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए कोरोना सेनानियों की मांगों का समर्थन किया।

शीघ्र भुगतान नहीं होने की अवस्था में आगामी आन्दोलन में हमारा और अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का सहयोग मिलता रहेगा।
धरना स्थल पर पहुंच कर सिविल सर्जन सह’ सचिव जिला स्वास्थ्य समिति बेगूसराय डाॅ प्रमोद कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्र एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेष कुमार ने अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक भुगतान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया तत्पश्चात धरना स्थगित किया गया।

धरना को गौतम कुमार, कैलाश पासवान,महेश कुमार,रंजय कुमार सब्बीर आलम,प्रवीण कुमार,कमलदेव पासवान,अभय भारद्वाज, शंभू ठाकुर, गीता कुमार आदि अनेक वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed