Mon. Jul 21st, 2025

गढ़हरा, बेगूसराय में समाज सेवा संघर्ष समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन

 

गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।

गढ़हरा में मंगलवार की देर शाम  समाज सेवा संघर्ष समिति सह गढ़हरा दर्पण परिवार की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

मौके पर अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा, संयोजक सुभाष चौधरी, कोषाध्यक्ष नितेश कुमार एवं उपाध्यक्ष मो दानिश महबूब ने संयुक्त रूप से आगत अतिथियों का स्वागत किया। वहीं जलेस के राज्य सचिव कुमार विनिताभ एवं स्थानीय शिक्षक रंजीत कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।

कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर सामाजिक सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की।

समारोह के मौके पर भारत सरकार के कला संस्कृति विभाग के कलाकार चंद्र प्रकाश झा, महंत रामजीवन दास, महंथ अशोक दास, डॉ एमके मिश्रा, गौतम कुमार, प्रमोद सिंह एवं सुभाष चौधरी के होली गीत की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वहीं नगर परिषद बीहट के पूर्व उपमुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना एवं अशोक सिंह ने कहा कि समाज से विलुप्त हो रहे होली गायन एवं उससे जुड़े परंपरा को आज ताजा किया गया है।

समारोह को गढ़हरा थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार, अधिवक्ता गोपाल कुमार, टीटीई बबलू सिंह, कृष्णनंदन राय, वार्ड पार्षद शिवजी कुमार, राकेश सिन्हा, प्रेम कुमार पिंटू, रविशंकर झा, स्काउट जिला सचिव जीवानंद मिश्रा, शिक्षक राजकुमार प्रसाद, सुधीर सिंह, रामराज साह, राम अनुग्रह शर्मा, गोपीनाथ साह, परमानंद राय, कमलेश मिश्रा आदि ने समारोह को संबोधित किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed