बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 14 मार्च 2022 तक बक्सर जिले में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो (बालक) अंडर-14, 17 तथा 19 मे बेगूसराय के बालक वर्ग के ताइक्वांडो खिलीड़ियों ने टीम कोच मो. फुरकान,मनोज कुमार स्वर्णकार व नीरज कुमार के कुशल मार्गदर्शन मे 6 स्वर्ण, 4 रजत तथा 3 कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया।
बक्सर के उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर,जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह व खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बेगूसराय की चैम्पियन टीम को ट्रॉफी प्रदान किये ।
इनके इस स्वर्णिम उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी निशांत कुमार ने कहा कि ये सभी खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो खेल का मान बढाया है साथ ही जिले व जिले के तमाम वासियों को गौरवान्वित किये हैं ।
जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहा के ताइक्वांडो खेल मे बेगूसराय ने अपना दबदबा कायम कर जिले का मान बढ़ाया है , भविष्य मे भी यहाॅ के खिलाडी जिले का नाम रौशन करते रहेगे।
जिला ताइक्वांडो संघ सचिव नन्दु कुमार ने कहा कि स्वर्ण और रजत पदक विजेता खिलाडी अगले महीने पटना मे राज्य स्तरीय कैम्प मे शामिल होगे।
स्वर्ण पदक विजेता
कृष कुमार (विवेकानन्द पब्लिक स्कूल बलिया), संजीत कुमार (आरएमजीएच स्कूल बीहट), अजय कुमार (आरएमजीएच स्कूल बीहट), गोलू कुमार (आरएमजीएच स्कूल बीहट), प्रिय रंजन (गुरुकुल आश्रम) , शिवम कुमार ने स्वर्ण पदक जीता ।
रजत पदक विजेता
तशिक शब्बीर (संत जुडस विधालय), गौरव कुमार (जीएम स्कूल बीहट), मो. असलम (यूटीएमभी अनु.जाति स्कूल फलवड़िया) , सिद्धित कुमार (यूयू माध्यमिक स्कूल पपरौर) ने रजत पदक जीता ।
कांस्य पदक विजेता
नीरज कुमार (यूयू स्कूल अपर टोला बलिया) ,सुंदरम् कुमार ( संतपॉल स्कूल बेगूसराय) , विकास कुमार (आर ओमर +2 स्कूल तेघड़ा) ने कांस्य पदक जीता ।
इनके अलावे खेल संयोजक विश्वजित कुमार,खेल शिक्षक रणधीर कुमार,उपाध्यक्ष साइमन मूर्मू , मीडिया प्रभारी वागीश आनंद,कोषाध्यक्ष राधा स्वामी ,जिला कोच मणिकांत,संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, बरौनी क्लब अधयक्ष संजय सिंह,जय शंकर चौधरी,शिव कुमार,रुपेश कुमार आदि ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी ।