Fri. Jul 18th, 2025

विद्यार्थी परिषद के मांगों के आगे झुका महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन, चौथे दिन अनिश्चित धरना समाप्त, संघर्ष रहेगा जारी

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

हमारे आंदोलन का दिख रहा प्रभाव किंतु जारी रहेगा संघर्ष : एबीवीपी

बेगूसराय में अनिश्चितकालीन धरना के चौथे दिन आज विश्वविद्यालय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद विद्यार्थी परिषद का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हुआ। मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति ने विद्यार्थी परिषद के आंदोलन के दबाव में प्राचार्य एवं एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल से विश्वविद्यालय में मिला एवं विद्यार्थी परिषद के मांगो को शीघ्रता के साथ पूरा करने का वचन दिया।

चौथे दिन सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रा एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 11 बजे तक आंदोलन पर डटे रहे। आंदोलन के समर्थन में दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी सर्वेश कुमार एवं नगर विधायक कुंदन कुमार भी पहुंचे। इन दोनों जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि बैनर पर लिखा हुआ एक भी मांग नकारे जाने के योग्य नहीं है। महाविद्यालय स्तर पर जिन समस्या का समाधान हो सकता है उन्हें शीघ्र पूरा करें। बाकी समस्या हेतु हम विश्वविद्यालय के कुलपति, शिक्षा मंत्री से मिलेंगे एवं सदन में भी महाविद्यालय के बड़ी समस्याओं के लिए आवाज बुलंद करेंगे।

मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राम अवधेश कुमार ने कहा कि विगत दिनों हमने विद्यार्थी परिषद के मांग पर महाविद्यालय में बहुत सारे कार्य किए हैं किंतु आगे और भी बेहतर कार्य समन्वय के साथ करेंगे। विद्यार्थी परिषद का आंदोलन हमें विकास कार्य एवं नई कार्यपद्धती से महाविद्यालय चलाने हेतु प्रेरित किया है। प्राचार्य के साथ प्रो कमलेश कुमार, भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष नौशाद आलम, डॉक्टर अंजनी कुमार भी वार्ता में शामिल थे।

इस अवसर पर एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की लड़ाई व्यवस्था परिवर्तन के लिए होती है, जिसका तात्कालिक एवं दूरगामी दोनों परिणाम सामने आते हैं। जिसका असर महाविद्यालय में दिख रहा है।

विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार एवं जिला संयोजक सोनू सरकार ने छात्र-छात्राओं से यह कहा कि जब आपकी आवाज महाविद्यालय के वर्ग कक्ष में गूंजेगी तो आपके अंदर अधिकार और कर्तव्य का भाव स्वत जाग उठेगा। समस्या का समाधान भी तुरंत करने के लिए प्राचार्य बाध्य होंगे।

नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविगत कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए यह एहसास कराया कि किस तरीके से बेगूसराय के छात्र छात्राओं के साथ आर्थिक ,मानसिक और शारीरिक शोषण विश्वविद्यालय के द्वारा किया जाता है एवं महाविद्यालय में उनके द्वारा दिए गए पैसे से क्या-क्या कार्य होने चाहिए। इस हेतु विद्यार्थी परिषद विगत 4 दिनों से आंदोलनरत है।

प्रांत छात्रा सह प्रमुख श्वेत निशा एवं महिला कॉलेज इकाई अध्यक्ष सोनल प्रिया ने छात्राओं के लिए महाविद्यालय परिसर के अंदर कॉमन रूम, स्वच्छ शौचालय एवं सुरक्षित माहौल की मांग की। जिस पर तत्क्षण कार्य शुरू करने की बात प्राचार्य के द्वारा कही गई।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज एवं राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख कन्हैया कुमार ने छात्र छात्राओं के लिए प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय के शीघ्र सुधार हेतु अपनी मांगों को रखा।

नगर सह मंत्री आकाश कुमार एवं कॉलेज इकाई अध्यक्ष कुमार अमन ने छात्र छात्राओं से नियमित वर्ग करने की अपील की एवं 1 महीने के अंदर सारी मांगों की पूर्ति के आश्वासन के साथ एवं कई मांगों पर कार्य प्रारंभ होने के साथ आंदोलन को समाप्त किया।

मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम , अमृतांशु ,गोपी ,दिव्यम कुमार, छात्र नेता सौरव कुमार बंटी ,बंटी गौतम, सौरभ कुमार, वीरू कुमार, प्रह्लाद ,शांतनु कुमार ,अंशु कुमार ,वैभव, अभिषेक ,
नावकोठी नगर मंत्री चंदन गुप्ता ,गोपी कुमार ,नीतीश ,विक्रम ,उत्तम ,अमूल ,निशांन्त झा ,अजीत ,कौशिक झा ,गौरव, सचिन ,धर्मराज ,प्रियदर्शनी, सोनी, सुनील ,शिव सहित कई कार्यकर्ता एवं सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed