बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
राज्यस्तरीय विद्यालय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय में, आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में 12 से 15 मार्च 2022 तक बेगूसराय शहर के एमआरजेडी कॉलेज, विष्णुपुर, बेगूसराय में चार दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उपरोक्त जानकारी उपाधीक्षक शारिरिक शिक्षा बेगूसराय के पदाधिकारी श्री निशांत कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार से एमआरजेडी इंटर कॉलेज में राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका कबड्डी का आयोजन हो रहा है जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा पूर्वाह्न 11:00 बजे से किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी 38 जिलों से 3 आयु वर्ग 14, 17, 19 के खिलाड़ी एवं कोच सहित कुल 1600 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। साथ ही एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र से भी 2 टीम अंडर 14 एवं 17 के खिलाड़ियों हिस्सा लेंगे। इसके अलावे आयोजन को सफल बनाने हेतु बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना की ओर से 18 रेफरी एवं 06 चयनकर्ताओं की नियुक्ति की गई है।
जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने में जिले के 60 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को व्यवस्था में लगाया गया है। आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल की तैनाती की गई है, वहीं नगर निगम बेगूसराय की ओर से शुद्ध पेयजल एवं चलंत शौचालय की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस तथा आकस्मिक चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गई है।
खिलाड़ियों को रेलवे स्टेशन से आयोजन स्थल तक लाने हेतु परिवहन विभाग की ओर से बसें उपलब्ध कराई गई है। आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है।
शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार ने कहा कि एमआरजेडी कॉलेज में ही खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था की गई है। वहीं खिलाड़ियों को आयोजन स्थल पर सेल्फी प्वाइंट का भी आनंद उठा सकेंगे। मैच के सफल संचालन हेतु तीन मैदान बनाए गए हैं, रात्रि में सुविधा के लिए तीनों मैदान में लाइट की व्यवस्था की गई है। उद्घाटन कार्यक्रम में जिले के संगीत शिक्षकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन में सहयोग कर रहे बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के सचिव श्याम नंदन सिंह उर्फ पन्नालाल ने बताया कि राज्यस्तरीय विद्यालय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता के सभी मैच नाॅकऑउट आधार पर खेले जाएंगे । अंडर 14, 17 एवं 19 उम्र वर्ग के टीमों को में चार-चार पूलों में बांटा गया है । प्रतियोगिता में कुल 113 मैच आयोजित होंगे।
कल पहला मुकाबला बेगूसराय टीम का होगा । बेगूसराय जिला कबड्डी संघ आयोजन को सफल बनाने में हर संभव मदद कर रहा है।
इस अवसर पर खेल विभाग की ओर से नियुक्त कबड्डी के संयोजक अरविंद कुमार सिंह, बबीता कुमारी,शारीरिक शिक्षक ब्रजेश कुमार, दीपक कुमार दीप,पंकज कुमार, सुधीर कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, कन्हैया भारद्वाज, सुमित कुमार,रंजन कुमार, अशोक सिंह, रामबाबू सिंह, मणिकांत, संदीप कुमार,रामचंद्र राय, कार्यालय कर्मी अरविंद मिश्रा, अरुणा पंकज, कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव पवन कुमार, शारीरिक शिक्षिका पल्लवी कुमारी, शालिनी कुमारी, पिंकी कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।