Fri. Jul 18th, 2025

एबीवीपी का अनिश्चितकालीन आंदोलन, तीसरे दिन पंपलेट वितरण एवं नुक्कड़ सभा के माध्यम से जारी

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

सभी मांगों पर कार्रवाई प्रारंभ होने पर ही तोड़ेंगे अनशन : एबीवीपी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जीडी कॉलेज में लगातार तीसरे दिन अनिश्चितकालीन आंदोलन पर डटे रहे। 50 की संख्या में छात्र छात्रा आंदोलन में पंपलेट वितरण कर मूलभूत मांगों पर अपने विचार रखें।

आंदोलन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ती है, इसलिए यह आंदोलन अपने ऐतिहासिक रूप में चालू है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार एवं विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जब कभी भी आंदोलन पर बैठी है तो उसका आगाज और अंजाम दोनों ही ऐतिहासिक रहा है। हम छात्र छात्राओं के लिए मूलभूत सुविधाओं के नाम पर आंदोलन कर रहे हैं , इसलिए हमारा आंदोलन शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए समर्पित है।

जिला संयोजक सोनू सरकार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविगत कुमार ने कहा कि कॉलेज प्रशासन या विश्वविद्यालय प्रशासन यदि छात्र संगठन को कमतर आंकने का प्रयास करेगी तो हम आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं, किंतु छात्र-छात्राओं के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं करेंगे।

नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गया एक-एक पैसा छात्र-छात्राओं के मूल कार्य पर खर्च नहीं किया गया तो महाविद्यालय किसी भी सूरत में चलने नहीं दिया जाएगा। जिस महाविद्यालय को 1 वर्ष में करोड़ों रुपया राजस्व के रूप में प्राप्त होता है वह महाविद्यालय बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस नहीं खा सकता। इसलिए विद्यार्थी परिषद अपने संघर्ष को जारी रखे हुए हैं।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज एवं प्रांत छात्रा सह प्रमुख श्वेत निशा ने कहा कि आज भी छात्रा यदि महाविद्यालय परिसर में अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है तो इसका कारण महाविद्यालय परिसर की असुरक्षा है, इसलिए आंदोलन एकमात्र रास्ता बचा है।

मौके पर कॉलेज इकाई अध्यक्ष आदित्य राज, नगर सह मंत्री शांतनु कुमार ,सोनाली कुमारी ,सौरभ कुमार ,अजीत कुमार, कौशिक, बरौनी के नगर मंत्री आनंद कुमार,अंकित कुमार ,वीरू कुमार,सत्यम, शुभम कुमार , सौरभ ,वीरू ,विवेक ,प्रहलाद,शांतनु ,कौशिक ,संगम कुमारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed