बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिला कुश्ती संघ के सचिव सह एन आई एस कोच कुंदन कुमार ठाकुर ने रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता तथा जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भारतीय कुश्ती संघ एवं विहार कुश्ती संघ के तत्वाधान में अंडर 15 ओपन रैंकिंग राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता होने जा रही है। जिसमें भारत के सभी राज्य के खिलाड़ी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता में वैसे खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनका उम्र 15 वर्ष तथा जो ऑनलाइन पंजीयन कराएंगे। यह प्रतियोगिता पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में 31 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित है। जो बालक बालिका पंजीयन कराएंगे वह सभी खिलाड़ी ग्रीको रोमन, फ्री स्टाइल तथा विभिन्न वजन ग्रुप जैसे कि 38, 41, 48, 52, 57, 62, 68, 75, 85 और
बालिका 33, 36, 39, 42, 46, 50, 54, 58, 62, 66 किलो भार वर्ग में भाग लेगी।
दूसरी ओर जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित किया गया। जिला कुश्ती संघ के सचिव एन आई एस कोच श्री कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया की 14 से 16 मार्च को भागलपुर के नारायणपुर दुर्गा हॉट इस्लामपुर नवगछिया में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जूनियर में भाग लेंगे।
उससे पूर्व सभी खिलाड़ियों को पंजीयन कराना अनिवार्य है। सभी खिलाड़ी बालक एवं बालिका विभिन्न बजन ग्रुप बालक वर्ग में फ्री स्टाइल 57, 61, 65, 70, 79, 86, 92, 97, 125 और ग्रीको रोमन 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 तथा
बालिका वर्ग की फ्रीस्टाइल 50, 53, 57, 59, 62, 65, 68, 72, 76 किलो भार वर्ग में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।