बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज रविवार को प्रधान डाकघर बेगूसराय के सभागार भवन में बेगूसराय डाक प्रमंडल के सभी उप डाकपाल, सहायक डाकपाल, डाकपाल, प्रधान डाकघर बेगूसराय एवं बेगूसराय डाक प्रमंडल के सभी डाक निरीक्षकों एवं सभी सहायक डाक अधीक्षकों के साथ एक व्यवसाय समीक्षा बैठक का आयोजन उत्तम कुमार सिंह, डाक अधीक्षक बेगूसराय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इसमें डाक विभाग के विभिन्न लोकलुभावन योजनाओं की जानकारी जनता के बीच प्रसारित करने पर जोड़ दिया गया । डाक अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से विभिन्न बीमा कंपनियों की तुलना में डाक विभाग का डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा अन्य बीमा कंपनियों की तुलना में कम प्रीमियम एवं अधिक बोनस के लिए विख्यात है। इसकी जानकारी आम जन तक देना जरूरी है ।
अन्य प्रकार के बचत योजनाओं में भी सभी बैंकों से ज्यादा ब्याज दर सदा से ही डाक विभाग का रहा है।उदाहरण स्वरूप आज भी डाकघर बचत खाते में 4 प्रतिशत वार्षिक व्याज दिया जा रहा है। आवश्यकता इस बात की है कि जिस प्रकार से पुराने पीढ़ी के लोग डाक योजनाओं को समझते हैं, उसी तरह की जानकारी नई पीढ़ी के जनता को दी जाए। आज भी डाकघर सबसे विश्वसनीय सरकारी वित्तीय एवं सामाजिक सेवाओं का संस्थान है ।
इस बैठक में भाग लेने वालों में प्रमुख श्री नवीन कुमार, सहायक डाक अधीक्षक, बेगूसराय पश्चिमी, श्री अरुण कुमार गांधी, सहायक डाक अधीक्षक, मुख्यालय, श्री अरुण कुमार मंडल, सहायक डाक अधीक्षक, खगरिया पूर्वी, श्री अमित कुमार, डाक निरीक्षक, खगरिया पश्चिमी, श्री मिश्रा संतोष रोशन, डाक निरीक्षक, बेगूसराय पूर्वी, श्रीकुमार हर्षवर्धन, शिकायत निरीक्षक, बेगूसराय, श्री सुबोध कुमार सिंह, डाकपाल प्रधान डाकघर, बेगूसराय श्री अशोक कुमार राय, सहायक डाकपाल, लेखा शाखा, श्री दयानंद चौधरी, सहायक डाकपाल, मेल्स, श्री राजीव आनंद, विकास पदाधिकारी, डाक जीवन बीमा, श्री रविकांत कुमार, पासपोर्ट सेवा, श्री नीतीश कुमार, श्री राम रंजन सिंह कार्यालय सहायक, प्रमंडलीय कार्यालय, श्री मनीष कुमार, प्रणाली प्रबंधक एवं बेगूसराय तथा खगरिया जिले के सभी उप डाकघरों के उप डाकपाल भाग लिए ।
वर्तमान समय में इस आधुनिक तकनीक के युग में डाकघर के द्वारा जो परिवर्तन स्वीकार किया गया है, उस परिपेक्ष में डाक अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आश्वस्त किया कि वर्तमान समय में किसी भी परिस्थिति में वे संसाधन की कमी नहीं होने देंगे।
उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय पर अपने काम पर आएं। इसके अतिरिक्त डाक अधीक्षक के द्वारा अपने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सलाह दिया गया कि वे डाकघर के ग्राहकों के साथ आदरपूर्वक व्यवहार करें, ताकि डाकघर के नाम के अनुकूल ग्राहकों को घर जैसा माहौल का अनुभव हो। उन्होंने मुस्कुराहट के साथ सेवा का मंत्र अपने अधीनस्थ कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दिया।उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील किया कि वे डाक विभाग के द्वारा जारी किए गए निर्देश को जनता को विनम्रतापूर्वक समझाने का प्रयास करें कि
1. वे पुराने खाते में केवाईसी अपडेशन एवं अपना मोबाइल नम्बर अवश्य अपडेट करवा लें।
2. केवाईसी में आधार कार्ड एवं पेन कार्ड अनिवार्य रूप से लेना है। पेन कार्ड उपलब्ध नहीं रहने पर फार्म 60 के आधार पर भी केवाईसी अपडेट किया जा सकता है।परन्तु सरकारी निर्देशानुसार छः महीने तक पेन कार्ड जमा कराना अनिवार्य होगा, अन्यथा छः महीने के पश्चात अस्थायी रूप से पेन कार्ड अपडेट कराने तक खाते के संचालन पर रोक लग जाएगा।
इसके अतिरिक्त डाक विभाग और चुनाव आयोग के बीच हुए समझौते पर भी अधिकारियों के द्वारा बिस्तार से चर्चा किया गया। सभी व्यस्क मतदाता का एलेक्ट्रोनिक वोटर कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही उनके घर पर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में सभी डाक विभाग के बितरण कर्मचारियों के माध्यम से स्पीड पोस्ट को प्राप्ति के दिन ही बितरण करवाने का सख्त निर्देश दिया गया।