Sun. Jul 20th, 2025

“सुरक्षा प्रथम’’ की सोच को कायम रखते हुए बरौनी रिफाइनरी में 51वें राष्‍ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बरौनी रिफाइनरी में 51वें राष्‍ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन 4 मार्च, 2022 को रिफाइनरी स्थित फायर स्‍टेशन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने ध्‍वजारोहण एवं कर्मचारियों तथा ठेका मजदूरों को सुरक्षा शपथ दिलवाकर किया । इस अवसर पर श्री सत्य प्रकाश, मुख्‍य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री टी के बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), महाप्रबंधकगण, आईओओए एवं बीटीएमयू के प्रतिनिधिगण उपस्थित थें । फायर स्‍टेशन के सभागार में श्री एच एन पाठक, उप महाप्रबंधक (अग्नि एवं सुरक्षा) ने अतिथियों का स्‍वागत किया ।

श्री सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ने सभी कर्मचारियों के समक्ष इंडियनऑयल के अध्‍यक्ष और श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ने निदेशक (रिफाइनरीज़) के सुरक्षा संदेश का वाचन किया ।
इस अवसर पर सभी कर्मचारियों एवं ठेका मजदूरों को सम्‍बोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि रिफाइनरी में काम करते समय हमें अपने अंदर ‘’सुरक्षा प्रथम’’ की सोच को कायम रखनी है । रिफाइनरी में सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को सदैव प्रयासरत रहना है । इसके पश्चात विशेष पत्रिका “सुरक्षा दर्पण” का विमोचन किया गया जिसमें सड़क सुरक्षा, गैस सिलिन्डर सुरक्षा, इलैक्ट्रिक शॉक और प्राथमिक चिकित्सा, स्कैफ़ोल्डिंग के उपयोग, ऊंचाई पर काम करने में सावधानियाँ इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी प्रकाशित है।

51वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर “सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करें” थीम के साथ अग्नि एवं सुरक्षा विभाग ने 04 मार्च से 10 मार्च 2022 के दौरान रिफाइनरी, टाउनशिप एवं अन्‍य हितधारकों को शामिल करते हुए एक सप्ताह तक चलने वाले जागरूकता अभियान का आयोजन किया है, जिसके अंतर्गत कई गतिविधियां शामिल हैं।

कार्यक्रम का समापन श्री अजित नारायण, मुख्य प्रबंधक (अग्नि एवं सुरक्षा) और कार्यक्रम का संचालन, श्री मृदुल सिन्हा, वरिष्ठ प्रबन्धक (अग्नि एवं सुरक्षा) ने किया ।
गौरतलब है कि 04 मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की स्थापना की गई, 1972 से इस दिन को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । पूरे देश और सरकारी तेल उपक्रमों के अनुसरण में बरौनी रिफाइनरी में इस दिवस को एक सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।

इस दौरान रिफाइनरी परिचालन से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एवं प्रतिबद्धता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed