Mon. Oct 20th, 2025

राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग उत्सव का आयोजन बेगूसराय में 04 से 07 मार्च को

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

‘द प्लेयर्स एक्ट’ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग उत्सव का आयोजन नई उमंग और उल्लास के साथ विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रंग उत्सव 2022 के आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से शामिल हो रही प्रतिष्ठित नाट्य संस्थाओं के नाटकों की प्रस्तुति करने जा रही है ।

04 मार्च से 07 मार्च 2022 तक फैक्ट स्पेस , बेगूसराय में आयोजित इस राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का विधिवत उद्घाटन 04 मार्च को संध्या 06 बजे उपस्थित गणमान्य अतिथि सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे । इसके पश्चात पहले दिन द प्लेयर्स एक्ट , बेगूसराय की नाट्य प्रस्तुति चेखव के दो रंग का मंचन किया जाना है । जिसका निर्देशन भारतेन्दु नाट्य अकादमी से प्रशिक्षित एवं कई धारावाहिक और फिल्मों में अभिनय कर चुके युवा अभिनेता व रंग निर्देशक गुंजन सिन्हा ने किया है ।

05 मार्च 22 को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक, जाने माने अभिनेता व वरिष्ठ रंग निर्देशक बहरुल इस्लाम के निर्देशन में सिगॉल थियेटर , गुवाहाटी की नाट्य प्रस्तुति ऊँचाई का मंचन किया जाना है । दिनांक 06.03.22 को अमित पाठक के निर्देशन में अंगना , मुम्बई की प्रस्तुति फिर मैंने वो सपना देखा की प्रस्तुति की होगी । दिनांक 07.03.22 को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक युवा रंग निर्देशक प्रवीण कुमार गुंजन के निर्देशन में द फैक्ट आर्ट एण्ड कल्चरल सोसायटी , बेगूसराय की प्रस्तुति आजादी मेरा ब्रांड का मंचन होगा ।

इस अवसर पर समापन समारोह के दिन नाट्य प्रस्तुति से पूर्व द प्लेयर्स एक्ट परिवार की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिष्ठित भारतेन्दु राष्ट्रीय रंग सम्मान इस वर्ष प्रो. सुरेश शर्मा को व विनय चन्द्र वर्मा राष्ट्रीय कला सम्मान अभय सिन्हा को दिया जा रहा है जिसके अन्तर्गत अंग वस्त्र , प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र के साथ रुपये 11000 / – की राशि प्रदान किया जाता है ।

सम्मान समारोह के उपरांत रंग उत्सव 2022 की स्मारिका का सम्मिलित रूप से उपस्थित अतिथियों द्वारा विमोचन किया जायेगा। राष्ट्रीय नाट्य समारोह के आयोजन के संरक्षक डॉ० स्वप्ना चौधरी, संयोजक बी . आर . के . सिंह, अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ‘ अमर ‘, महासचिव डॉ ० धीरज शाण्डिल्य , मार्गदर्शक राजकिशोर सिंह, अभिषेक कुमार, स्वाताध्यक्ष डॉ० राहुल कुमार, फेस्टिवल डायरेक्टर चन्दन कुमार ‘ सोनू ‘ हैं।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed