Fri. Jul 18th, 2025

02 लाख 37 हजार 691 करोड़ का बजट बिहार में

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह

बिहार में 02 लाख 37 हजार 691 करोड़ का बजट पेश किया गया है। इस वित्तीय वर्ष में बिहार का बजट का आकार बढ़ा है।

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव के तहत 847 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके तहत सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत दूसरे चरण में घर तक पक्की नली-गलियां बनाई जाएगी। स्वच्छ शहर विकसित शहर के तहत सभी जिला मुख्यालय में वृद्धाश्रम तैयार किया जाएगा। बहुमंजिला आवास बनाकर बेघरों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

इस अवसर पर बेगूसराय के जदयू युवा नेता गौरव सिंह राणा ने विधानसभा सत्र मे जारी किये गये बजट पर बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

जारी बजट मे सभी वर्गो का ध्यान रखा गया। विगत वर्षो से बेगुसराय मे छात्र शिक्षाविद एवं बुद्धिजीवियों के द्वारा किये जा रहे चिराकांचित मांग पर तीन विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की गई।

जिले मे दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु नये बजट से आस जगी है। जारी बजट मे शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, मजदूर पर विशेष ध्यान रखा गया है।

माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने हमेशा न्याय के साथ विकास करते आये है। जिसका इस बजट मे ख्याल रखा गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री श्री ताराकिशोर प्रसाद जी को हार्दिक बधाई।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed