Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय बालक क्रिकेट टीम राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सहरसा व गया रवाना

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना तथा जिला प्रशासन, सहरसा के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25 फरवरी से 06 मार्च तक सहरसा जिले में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक अंडर-14 की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एवं गया जिले में दिनांक 02 मार्च से 11मार्च तक आयोजित क्रिकेट बालक-17की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय की टीम को आज विभाग द्वारा जर्सी प्रदान कर रवाना किया गया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों की हौसलाफजाई करते हुए जिला पदाधिकारी बेगूसराय श्री अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय मे खेल में भी स्वर्णिम कैरियर है, जब से खेलों ने प्रोफेशनल रूप लिया है तब से इसमें पैसा, नौकरी तथा पहचान की कमी नही रही है। आज देश मे किसी खिलाड़ी को पहचानने वालों की संख्या काफी अधिक है। सिर्फ़ जरूरत है कि खेल को कैरियर के रूप में प्रोफेशनल रूप से खेला जाए।

बेगूसराय जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों का पूर्व में शानदार प्रदर्शन रहा है आप तमाम खिलाड़ियों से जिले को काफी उम्मीदें हैं।आपलोगों का इस तरह से खेल के प्रति लगाव बदले हुए माहौल को दर्शाता है।

उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्री निशांत कुमार, ने कहा कि सहरसा जिले में क्रिकेट बालक-14 प्रतियोगिता 25 फरवरी से 06 मार्च तक आयोजित है, जिसमें बेगूसराय जिले का पहला मैच दिनांक 01 मार्च को होगा एवं गया जिले मे आयोजित क्रिकेट बालक-17 प्रतियोगिता जो 2 से 11मार्च तक आयोजित है, उसमें बेगूसराय जिले के अंडर-17के खिलाड़ी 2 मार्च को अपना जलवा दिखायेंगे एवं बेहतर प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय टीम का चयन किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौरव भारद्वाज, कन्हैया कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी रवि भूषण साहनी, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, रणधीर कुमार, चंद्र किशोर कुमार, क्रिकेट  संयोजक अरुणभ पंकज एवं कार्यलय कर्मी अरविंद मिश्र मौजूद थे।

बेगूसराय क्रिकेट बालक-14 टीम इस प्रकार है:-
आयुष सोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम अख्तर, मनीष कुमार, हर्ष मेहता, किशन कुमार,आयुष कुमार, मोहम्मद अरमान,प्रियांशु दत्त, अनमोल कुमार,अवनीश पौद्दार, कुशाग्र कुमार कश्यप (उपकप्तान), अभिजीत कुमार, कुशाग्र आनंद रवि, सौरभ कुमार, मोहम्मद जहांगीर एवं दल प्रभारी-अभय शंकर आर्या।

क्रिकेट बालक-17 की टीम इस प्रकार है।
शिवम कुमार,मानस राज,संदीप कुमार चौरसिया,( विकेटकीपर) आशीष रंजन,पृथ्वीराज, गोविंद कुमार (कप्तान) प्रतीक प्रियांशु, सौरभ कुमार, सत्यम कुमार, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार (उप कप्तान ),आशुतोष आनंद,हर्ष कुमार, आयुष राज, युवराज, ऋषिकेश भारती।

दल प्रभारी- सोनू कुमार

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed