गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।
ई.सी रेलवे अंतर्गत बरौनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी दो अलग-अलग ट्रेनों से जीआरपी बरौनी ने चेकिंग के क्रम में विदेशी शराब बरामद किया है।
वहीं राजकीय रेल पुलिस बरौनी के सहायक अवर निरीक्षक माधव कुमार सिंह के नेतृत्व में साथ के बलों के सहयोग से सघन जाँच अभियान चलाया गया। जिसमें सोमवार की रात्रि 12 बजे बरौनी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-7 पर खड़ी गाड़ी संख्या 13105 सियालदह से बलिया जाने वाली सियालदह बलिया एक्सप्रेस के कोच सं० डी-3 के शौचालय के अंदर से लावारिस हालात में पाँच बैग बरामद हुआ।
उक्त बरामद बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर से कुल 132 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। जिसकी कुल मात्रा 79.375 लीo है।
वहीं दूसरी ओर सोमवार की अहले सुबह बरौनी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-9 पर खड़ी गाड़ी संख्या 13185 सियालदह से जयनगर जाने वाली गंगासागर एक्सप्रेस के कोच सं० डी-5 के शौचालय के पास से लावारिस हालात में रखा हुआ कुल 128 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। जिसकी कुल मात्रा 59.710 लीo है।
उक्त संबंध में रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने कहा कि रेल थाना बरौनी में दोनों अज्ञात तस्कर के विरुद्ध कांड संख्या-75/22, 76/22 व धारा-30(क) बिहार मद्दय निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है ।