Wed. Feb 12th, 2025

 10 मार्च को शिक्षा व रोजगार के सवाल पर एआईएसएफ करेगा विधानसभा मार्च

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ एआईएसएफ जिला परिषद की बैठक संपन्न, शिक्षा व रोजगार के लिए चरणबद्ध आंदोलन की बनी रणनीति

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला परिषद की बैठक आज रविवार को जिला सहसचिव विवेक कुमार की अध्यक्षता में कार्यानन्द भवन में संपन्न हुआ।

इस बैठक में शिक्षा व रोजगार के सवाल पर चरणबद्ध आंदोलन चलाने की रणनीति बनाई गई। बैठक शुरू होने से पूर्व महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद को पुण्यतिथि के अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर याद किया गया।

एआईएसएफ राज्याध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना समेत सभी जिलों में विश्वविद्यालय की स्थापना करने, सभी युवाओं को योग्यतानुसार रोजगार मुहैया कराने समेत अन्य माँगों को लेकर एआईएसएफ के द्वारा 10 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा अपने हक की लड़ाई के लिए अब छात्र-युवाओं को आगे आकर निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करना चाहिए।

संगठन के जिला सचिव राकेश कुमार एवं जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा 10 मार्च को संगठन के द्वारा किये जा रहे विधानसभा मार्च में बेगूसराय से पाँच सौ से अधिक छात्र-नौजवान शामिल होंगे। वहीं 23 मार्च को भगत सिंह के शहादत दिवस पर बेगूसराय जिले के युवाओं को स्थानीय कल-कारखानों में नौकरी सुनिश्चित करने समेत अन्य शैक्षणिक मांगों को लेकर जिला के डीएम कार्यालय का घेराव करने का भी निर्णय लिया गया है।

जिला सहसचिव हसमत बालाजी एवं पूर्व जिला सचिव किशोर कुमार ने कहा ‘पटना चलो’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंचल स्तर पर बैठक करने व जन जागरूकता अभियान चलाने की सामूहिक सहमति बनी है।

एआईएसएफ का आगामी विधानसभा मार्च ऐतिहासिक होगा।इस बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य सत्यम भारद्वाज, शबाब आलम, इशु वत्स, वसंत कुमार, राजीव स्वराज,संगठन के जिला परिषद सदस्य विपुल कुमार, अभिषेक शोनू, गौतम कुमार, दुर्गेश नंदन, प्रिंस कुमार, तौसिफ रेजा, रोहित सिंह, आलोक कुमार, ऋषिकांत, विशाल, सत्यम, शिवम, भोला कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed