बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बिहार डाक परिमंडल के द्वारा राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी (BIHAR DIGIPEX – 2022)
पटना जी.पी.ओ. के प्रांगन में आज दिनांक 24 फरबरी से प्रारंभ हो चुका है। इसका समापन 27 फरवरी को होगा । इस प्रदर्शनी में देश भर के फिलाटेलीस्टों का जमावड़ा होने जा रहा है। जिसका थीम India’s Rich Cultural Heritage रखा गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल श्री फागू चौहान के करकमलों द्वारा किया गया।
इसी श्रृंखला के दौरान “डीजिपेक्स 2022 बोट” परिचालन का निर्णय लिया गया था। इसमें स्टीमर पर डीजिपेक्स का झंडा भी लगाया गया। इसके लिए बेगूसराय डाक प्रमंडल के द्वारा एक स्टीमर सिमरिया घाट में चलायी गयी। इसमें राजकीय मध्य विद्यालय, जगतपुरा के छात्र-छात्रों एवं स्थानीय नागरिकों को उपरोक्त विषय आधारित जागरूकता एवं जानकारी प्रदान की गई तथा इन सबों को स्टीमर से गंगा नदी का सैर भी कराया गया।
इस नौकायन का नेतृत्व श्री उत्तम कुमार सिंह, डाक अधीक्षक, बेगूसराय मंडल के द्वारा किया गया । इसमें श्री नवीन कुमार, सहायक डाक अधीक्षक, बेगूसराय पश्चिमी, श्री अरुण कुमार गांधी, सहायक डाक अधीक्षक मुख्यालय, श्री मिश्रा संतोष रौशन, डाक निरीक्षक, बेगूसराय पूर्वी अनुमंडल, श्री मनीष कुमार, श्री नीतीश कुमार, श्री राम रंजन सिंह, कार्यालय सहायक, प्रमंडलीय कार्यालय, बेगूसराय, श्री संजीव चौधरी, उप डाकपाल, गढ़हारा, श्री राजीव कुमार, उप डाकपाल, बरौनी थर्मल पावर प्रोजेक्ट, श्री धर्मेन्द्र कुमार, शाखा डाकपाल, सिमरिया के अतिरिक्त अनेक ग्रामीण डाक सेवकों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर श्री रौशन मिश्रा के द्वारा बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों को स्टीमर पर ही फिलैटिली एवं डाकघर के बिभिन्न लोक कल्याणकारी योजना यथा सुकन्या, डाक जीवन बीमा, अन्य डाकघर बचत योजनाओं की जानकारी दी गई। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले दियारा क्षेत्र के बच्चों में अधिकांश बच्चे डाकघर के बारे जानकारी हासिल करने में काफी उत्साहित दिखे।