Fri. Jul 18th, 2025

शिक्षा और रोजगार के सवाल पर 10 मार्च को पटना चलो – AISF

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय अंचल में अंचल मंत्री भोला कुमार के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर शिक्षा और रोजगार के सवाल पर पटना विधानसभा मार्च की तैयारी को लेकर छात्र नौजवान संपर्क अभियान चलाया गया।

इस दरमियान छात्र और नौजवान से बात करते हुए एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि सरकार रोजगार हो या शिक्षा दोनों में विफल है, सरकार ने वादा किया था कि हर साल 19 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

रोजगार तो दूर की बात है सरकारी कर्मियों की रोजगार भी छीन लिया गया। नई शिक्षा नीति 2020 गरीब छात्र छात्राओं को शिक्षा से दूर करके और अमीर की शिक्षा नीति बिहार में भी स्थापित कर दिया। इस नीति के खिलाफ आने वाले 10 मार्च को Aisf विधानसभा मार्च करेगा।

मौके पर विमल कुमार, धीरज कुमार, जितेंद्र कुमार राहुल कुमार गुड्डू कुमार, बिट्टू कुमार, मोहम्मद इंतखाब, मोहम्मद शाहरुख, फारूक, अशफाक, राहुल, मोहम्मद दानिश जितेंद्र इत्यादि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed