संदेश, भोजपुर, बबलू कुमार।।
भारतीय क्रांतिवीर पार्टी एवं इंडिया जनशक्ति पार्टी के संयुक्त तत्वधान में 25 सूत्री मांग को लेकर भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय पर 17वीं बार भारतीय क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद राज कृष्ण भगवान अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं।
भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड एवं संदेश प्रखंड में सोन नदी में बालू खनन ठेकेदारों के द्वारा 20 से 30 फीट गड्ढा करके बालू खनन किया जा रहा हैं।
आपको बताते चलें कि सोन नदी में बालू ठेकेदारों के द्वारा बालू खनन कर रहे ठेकेदारों ने 20 से 30 फीट गड्ढा करके बालू का खनन किया जा रहा है। साथ ही बिना रोक-टोक के ओवरलोड ट्रकों से बालू की धुलाई की जा रही है ।
सरकार के सोन नदी से सूखे बालू का खनन करने का आदेश मिला है। लेकिन भोजपुर खनन पदाधिकारी एवं बालू खनन ठेकेदारों के मिलीभगत से पानी गिरते बालू की धुलाई की जा रही है। साथ ही सुबह से शाम तक सक्कड़ी- नासरीगंज स्टेट हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगने के कारण सड़क जाम रहता है। जिसको लेकर स्कूल जाने वाले बच्चे समय पर स्कूल पहुंच नहीं पाते हैं। बीमार रोगी को ले जा रहे एंबुलेंस गाड़ी बीच में ही खड़ी रहती है ।
भूख हड़ताल के दौरान भारतीय क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद राज कृष्ण पासवान ने कहा कि हम कितने बार भोजपुर जिला खनन पदाधिकारी के यहां आवेदन देकर थक चुके हैं कि अवैध रूप से हो रहे सोन नदी में बालू खनन रोका जाए लेकिन बालू खनन माफिया एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ-साथ भोजपुर खनन पदाधिकारी के मिलीभगत से सोन नदी में 20 से 30 फीट गड्ढा कर सारिपुर बचरी, नारायणपुर,संदेश तीर्थकोल, खडोल सरैया ,बालू घाट पर बालू की खुदाई की जा रही है। ,वही 20 30 फ़ीट सोन नदी में गड्ढा कर बालू खनन करने से काजी चक गांव का अस्तित्व कभी भी खत्म हो सकता है ।
साथ ही कहा कि कोईलवर से लेकर सहार तक जितने भी बालू ठेकेदारों को बालू खनन का आदेश दिया गया है सभी के द्वारा मिले आदेश के क्षेत्र के बाहर जाकर बालू खनन का कार्य कर रहे हैं स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ-साथ भोजपुर खनन पदाधिकारी भी इस बात को जानते हैं । सोन नदी में बालू का खनन गलत तरीके से हो रहा है लेकिन बालू खनन कर रहे ठेकेदारों के द्वारा भोजपुर खनन अधिकारी के यहां पैसा पहुंचा दिया जाता है जिसके कारण जिले के किसी भी पदाधिकारी के द्वारा गलत ढंग से हो रहे बालू खनन पर कोई करवाई नहीं होता है ।
साथ ही वेदराज कृष्ण पासवान ने कहा कि हमारी 25 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल हैं । उस मांग में गरीब को प्रधानमंत्री आवास सही तरीके से चयनित कर आवंटित करें । साथ ही यह भी कहा कि संदेश के अंचलाधिकारी उमेश चौधरी के द्वारा अंचल में गलत तरीके से दाखिल खारिज करके अवैध वसूली कराते हैं । संदेश प्रखंड के सभी विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार है लेकिन इस पर कोई करवाई नहीं होता है इन सभी मांगों को लेकर हमारा भूख हड़ताल समर्थकों के साथ किया जा रहा है साथ में कहा कि जब तक हमारी मांग पूरा नहीं हो जाता हमारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगा ।
भूख हड़ताल के दौरान क्षेत्रों के सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे। इस अनवरोल अनिश्चितकालीन अनशन में शामिल भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदराज कृष्ण पासवान, दशरथ पासवान, बालचंद चौधरी ,श्री अखिलेश राम, राम गोविंद यादव ,हरेंद्र यादव, अरविंद पांडे, राजा बाबू यादव, किज कुमार मिश्रा ,मनोज मिश्रा, विनोद यादव शामिल थे।