बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ 21-22 मार्च को सिवान में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी बेगूसराय जिले का करेंगे प्रतिनिधित्व
जिला प्रशासन, बेगूसराय के तत्वावधान में खेल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता (बालिका) अंडर-17 के चयनित खिलाड़ियों को आज खेल विभाग के द्वारा कार्यालय में मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार ने कहा कि आज समय बदल गया है, पढ़ाई के साथ-साथ खेल के हर क्षेत्र में देश की बेटियां अच्छा कर रही हैं, बास्केटबॉल बेगूसराय की टीम सिवान में आयोजित आगामी 21-22 मार्च को राज्यस्तरीय विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी। हमारी शुभकामनाएं टीम के खिलाड़ियों के साथ है।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि बेगूसराय अंडर-17 बालिका बास्केटबॉल टीम के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा की छात्रा संवेदना, सुप्रिया, स्वस्तिका, कोरल राय, परिधि चौधरी, वैष्णवी कुमारी, कामना कुमारी, आरबी, खुशी कुमारी, अंकिता कुमारी और अनन्या का चयन बेगूसराय जिला टीम के लिए किया गया है।
इटवा डीएवी के शारीरिक शिक्षक सह कोच सुनील प्रसाद रॉय की देखरेख में बच्चों ने काफी अच्छी तैयारी की है आशा है कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले के लिए मेडल प्राप्त करेगी।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला खेल महासंघ के सचिव श्यामनंदन सिंह उर्फ पन्नालाल, शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार, शारीरिक शिक्षिका पिंकी कुमारी, दीपक कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, रंजन कुमार, अशोक कुमार सिंह, रामबाबू सिंह, एवं रौशन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।