बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय प्रखंड की रजौड़ा निवासी नूरऐन बेग़म के पहली बार में ही यूजीसी नेट की परीक्षा में जेआरएफ की योग्यता प्राप्त करने और पोखरिया की शुमायला प्रवीन का दूसरी बार यूजीसी नेट क्वालिफाई होने के बाद बेगूसराय के शिक्षा जगत के बुद्धिजीवियों के द्वारा बधाई का तांता लगने लगा।
इस बीच बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय, तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा होम साईंस की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिव्यारानी हंसदा, जीडी काॅलेज प्राचार्य राम अवधेश कुमार, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कमलेश कुमार, एसबीएसएस कॉलेज प्राचार्य अवधेश कुमार सिंह, एसके महिला महाविद्यालय के प्राचार्य विमल पाठक, उर्दू की प्रोफेसर जेबा प्रवीन, जीडी काॅलेज उर्दू प्रोफेसर अब्दुल्लाह, एआईएसएफ जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, जिला सचिव राकेश कुमार, ताईक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, एआईएसएफ के पूर्व जिलाध्यक्ष रामागार सिंह, इंजमाम जावेद सहित विभिन्न जगहों से बधाई दिया गया।
बधाई देते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिव्यारानी हंसदा ने कहा कि एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा की बीवी नूरऐन बेग़म ने घर का काम काज करते हुए अपनी मेहनत और संघर्ष के बदौलत पहली बार में ही यूजीसी नेट की परीक्षा में जेआरएफ की योग्ता प्राप्त की
साथ ही पोखरिया निवासी शुमायला प्रवीन ने नेट क्वालिफाई कर अपने परिवार और बेगूसराय जिले का नाम रौशन की है। उन्होंने कहा कि अभी के दौर में अल्पसंख्यक समुदाय की लड़की की लगनशीलता बेहतर समाज की ओर ले जाता है, इसलिए इनको बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
ज्ञात हो कि नूरऐन बेग़म रजौडा़ के डेंटल डाक्टर अबूल कासिम के घर की बहू और एआईएसएफ राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा की बीवी हैं, जो जीडी काॅलेज से पीजी में भी काॅलेज टाॅप की थी, इनका मैट्रिक इंटर बंगाल बोर्ड और बीए कलकत्ता विश्वविद्यालय से हुआ।



