बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय के आईएमए भवन में बीएसएसआर यूनियन का द्विवार्षिक सम्मेलन “एकता एवं संघर्ष” के नारे के साथ आरम्भ हुआ। सम्मेलन का शुरुआत झंडोत्तोलन एवं शहीद बेदी पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आई एम ए के सचिव डॉ रंजन चौधरी, एवं बी सी डी ए के सचिव श्यामनन्दन शर्मा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में दवा एवं स्वास्थ्य की सुलभ उपलब्धता के लिए सबको मिलकर काम करने का आह्वान किया। केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य के लिए और आवंटन एवं दवा की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।
संगठन के स्थानीय अध्यक्ष पी के वर्मा के अध्यक्षीय भाषण के साथ सम्मेलन का शुरुआत एवं उद्घाटन भाषण राज्य उपाध्यक्ष अजय कुमार के द्वारा हुआ।
उद्घाटन भाषण में मुख्यतः आज के राजनीतिक परिस्थिति एवं कामगारों के स्थिति पर प्रकाश डाला गया।
सम्मेलन में यूनियन के सचिव राकेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष चंदन कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें राजनीतिक एवं सांगठनिक स्थिति पर चर्चा में कई सदस्यों ने भाग लिया। प्रतिवेदन सर्वसम्मति से पास हुआ।
सम्मेलन में सर्वसम्मति से पी के वर्मा अध्यक्ष एवं राकेश कुमार सचिव तथा चंदन कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए।
पंद्रह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें ए एन झा, मृत्युंजय कुमार, जयराम तिवारी, सुजय कुमार, विजय कुमार, रीतेश कुमार, अशोक झा, ब्रजेश कुमार, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, मोहम्मद शाकिर एवं श्याम सखा शामिल हुए।
सम्मेलन का समापन करते हुए केंद्रीय पर्यवेक्षक आर एस रॉय ने सदस्यों से आने वाले दिन में संघर्ष को और तेज करने का आह्वान किया, जैसे:-
@ आनेवाले चार श्रम कोड जो कॉरपोरेट पक्षीय बनाया गया है उसका विरोध जारी रहेगा।
@ सस्ती एवं उच्च गुणवत्ता वाले दवाओं की उपलब्धता आम आदमी को सुनिश्चित हो सके।
@ सदस्यों से आह्वान किया कि हर मजदूर विरोधी नीति चाहे सरकार के द्वारा हो या मालिकों के, हम आजीवन इसका प्रतिरोध करते रहेंगे।
समापन भाषण नवनियुक्त अध्यक्ष पी के वर्मा ने किया।