बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ भोजपुर के बिहिया में दिनांक- 19 -20 फरवरी को आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता में लेगी भाग।
बिहार रग्बी संघ के तत्वावधान में भोजपुर जिला रग्बी संघ के द्वारा 19-20 फरवरी को आयोजित छठी सब जूनियर (अंडर 14) रग्बी स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आज बेगूसराय रग्बी संघ के 22 सदस्यीय दल को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया गया।
प्रशांत आभा विद्यालय, रतनपुर, निराला नगर के मैदान में आयोजित एक दिवसीय चयन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर 10 बालक एवं 10 बालिका खिलाड़ियों का चयन सब जूनियर अंडर 14 रग्बी टीम के लिए किया गया जिसमें बालक वर्ग के कप्तान प्रिंस कुमार एवं बालिका वर्ग की कप्तानी ईशा कुमारी को बनाया गया है।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि कुछ ही समय में बेगूसराय के खिलाड़ियों ने रग्बी खेल को बेहतर तरीके से अपनाया है आशा है कि बेगूसराय में भी जल्द ही रग्बी संघ के माध्यम से खिलाड़ियों की एक फौज तैयार होगी। खेल विभाग,बेगूसराय का प्रयास है की अगले खेल कैलेंडर में बेगूसराय जिले का नाम रग्बी खेल में जोड़ा जाए ताकि यहां के बच्चे विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भी रग्बी का आनंद ले सकें।
बेगूसराय जिला रग्बी संघ के संयोजक सह क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार ने कहा कि भोजपुर के बिहिया में बिहार राज्य सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता अंडर 14 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भाग लेने के लिए बेगूसराय से 10-10 (बालक/बालिका) खिलाड़ियों को भेजा जा रहा है, वहां खेल एवं बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन बिहार रग्बी टीम के लिए किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मार्च के बाद बेगूसराय में भी संघ के द्वारा रग्बी चैम्पियनशिप का आयोजन कराया जाएगा जिसमें बेगूसराय सहित अन्य जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे, इससे एक ओर जहां रग्बी का माहौल बनेगा वहीं नए खिलाड़ियों का झुकाव इस खेल के प्रति होगा। बेगूसराय रग्बी संघ का प्रयास है कि जिले के हर अनुमंडल एवं प्रखंड तक रग्बी खेल को पहुंचाया जाए इसके लिए बेगूसराय संगठन संकल्पित है।
प्रशांत आभा विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने कहा कि रग्बी बेगूसराय के लिए नया खेल है लेकिन एक रोचक खेल होने के कारण खिलाड़ियों का झुकाव बहुत तेजी से इस खेल की और हो रहा है विद्यालय का प्रांगण इस खेल के प्रशिक्षण एवं आयोजन के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
रग्बी खेल के कोच रोशन कुमार एवं गोलू डॉन ने कहा कि विगत माह बेगूसराय के सीनियर खिलाड़ियों का दल जहानाबाद खेलने के लिए गया था जहां खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था अब जिले के खिलाड़ियों को सब-जूनियर प्रतियोगिता में मौका मिला है आशा है कि खिलाड़ी वहां भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए बेगूसराय की अमिट छाप छोड़ेंगे।
इस अवसर पर शालिनी कुमारी,अंशु कुमारी,वर्ष रानी,विद्या कुमारी, राज कुमार, अमित कुमार,दीपक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
टीम के खिलाड़ियों की सूची निम्न प्रकार से है:-
बालक वर्ग :- प्रिंस कुमार-। (कप्तान),मुकुंद कुमार,लक्ष्य कुमार,प्रिंस कुमार-।।,आदर्श चंद्र,अभिषेक कुमार-।,आयुष कुमार,शिवम कुमार,अभिषेक कुमार-।। एवं अमित कुमार
टीम कोच:- रौशन कुमार
बालिका वर्ग :- ईशा कुमारी (कप्तान),प्रीति कुमारी,सादिका खातून,खुशी कुमारी,सुमति कुमारी,कोमल कुमारी,लवली कुमारी,खुशी कुमारी,पल्लवी कुमारी एवं सोनाली कुमारी
टीम कोच:- शालिनी कुमारी।