Fri. Jul 18th, 2025

मौर्य एक्सप्रेस से विदेशी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार।

गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।

जीआरपी बरौनी ने बुधवार की अहले सुबह पूर्व मध्य रेल अंतर्गत बरौनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-9 पर खड़ी हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य बोगी संख्या डी-05 से जाँच के क्रम में एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पिट्ठु बैग के साथ शक के आधार पर गिरफ्तार किया।

रेल पुलिस द्वारा युवक की तलाशी लेने पर उसके पिट्ठु बैग से 12 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। जिसका कुल मात्रा 9 लीटर है। गिरफ्त अवैध शराब कारोबारियों की पहचान बेगूसराय जिला अंतर्गत वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा, वार्ड-11 निवासी राम प्रवेश साह के 35 वर्षीय पुत्र राजीव साह के रूप में हुई है।

उक्त संबंध में रेल थानाध्यक्ष ने कहा कि दोषी के विरुद्ध रेल थाना बरौनी में कांड संख्या-56/22 व धारा-30(क) बिहार मद्दय निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर गिरफ्त युवक को अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया गया है।

विदित हो कि शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में रेल पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। हर दिन किसी न किसी ट्रेन से नशीली पदार्थ की बरामदगी हो रही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed