Fri. Jul 18th, 2025

सात दिवसीय महिला फुटबाॅल टूर्नामेंट में बेगूसराय की टीम ने जमुई को फाइनल में पराजित कर बनी चैम्पियन

बरौनी, बेगूसराय, नीरज कुमार।।

@ 20 वां यमुना भगत मेमोरियल सात दिवसीय महिला टूर्नामेंट का शानदार भव्य समापन।

@ मेजबान बेगूसराय की टीम ने जमुई को फाइनल मुकाबले में पराजित कर बनी चैम्पियन।

@ दो दिवसीय पुरुष सीनियर फुटबाॅल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मधुबनी ने बेगूसराय को पराजित कर चैम्पियन बना।

@ बेगूसराय टीम के शालिनी कुमारी को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए वूमेन ऑफ टूर्नामेंट के पुरस्कार से किया गया सम्मानित

@ फाइनल मैच के महिला एवं पुरूष दोनों मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट के माध्यम से हुआ।

20 वां यमुना भगत मेमोरियल सात दिवसीय सीनियर महिला फुटबाॅल टूर्नामेंट का भव्य समापन शानदार फाइनल मैच के साथ हुआ। फाइनल मैच के भव्य समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार, डीएसपी तेघरा ओमप्रकाश, रेफरी संघ के चेयरमैन टुनटुनजी, रेफरी संघ के उपाध्यक्ष विपीन कुमार राज, तेघरा इंस्पेक्टर संजय कुमार एवं मुखिया पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत फाइनल मैच का शुभारंभ किया। वहीं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा फाइनल मैच के मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं पाग से सम्मानित किया गया।

नेशनल न्यूज़ टुडे का app आ गया है ।

सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य ID कार्ड प्राप्त करे – Powered by Kutumb App
https://kutumb.app/national-news-today?ref=2X3LG

National News Today

 

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बरौनी खेल गांव में खेल के प्रति सभी ग्रामीणों का गजब उत्साह और अनुशासन देखने लायक है। इस मैदान से जुड़कर खेल के माध्यम से गांव की सैकड़ों बेटियां देश के विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं और अन्य क्षेत्र में योगदान देकर गांव का नाम रौशन कर रही है। जो जिले के विभिन्न गांवों के बेटियों के लिए मिशाल है। जिन्होंने यह साबित किया कि बेटियां आधुनिक परिवेश में लड़कों के मुकाबले हर क्षेत्र में अव्वल हैं।

वहीं फाइनल मुकाबले में पहुंची मेजबान बेगूसराय एवं जमुई की दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने फाइनल मैच में बेहतरीन रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया और दोनों ही टीमें खेल समाप्ति तक कोई भी गोल करने में सफल नहीं हो पाई।

जिसके बाद रेफरी एचओआर चिरंजीवी ठाकुर एवं रेफरी संघ के उपाध्यक्ष विपीन कुमार राज के उपस्थित में फुटबाॅल खेल नियमों के अनुसार पेनाल्टी शूट आउट के विजेता का निर्णय लेने का निष्कर्ष लिया। जिसमें बेगूसराय की टीम ने जमुई को 4-3 से पराजित कर इस टूर्नामेंट का चैम्पियन बनीं।

वहीं सात दिवसीय इस टूर्नामेंट के बीच में दो दिवसीय स्व मणि सिंह पुरुष सीनियर फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल मैच समापन समारोह के प्रथम सत्र में खेला गया। जिसमें बेहद ही रोमांचक मुकाबले में मधुबनी की टीम ने पेनाल्टी शूट आउट में बेगूसराय की टीम को 11-10 से पराजित कर चैम्पियन बनीं।

वहीं फाइनल मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को कप एवं ट्राफी से सम्मानित किया।फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जमुई टीम के जर्सी नंबर 7 मनीषा कुमारी को वूमेन ऑफ द मैच, बेस्ट इलेवन का पुरस्कार बेगूसराय टीम के जर्सी नंबर 9 को एवं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जर्सी नंबर 6 शालिनी कुमारी को वूमेन ऑफ टूर्नामेंट(सीरीज) के पुरस्कार से सम्मानित किया।

वहीं फाइनल मैच को क्षेत्र के स्थानीय नीजी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मैदान पर खेलप्रेमियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर मनोबल बढ़ाते देखे गये। पूरे टूर्नामेंट में रेफरी एचओआर चिरंजीव ठाकुर, रेफरी संघ के उपाध्यक्ष विपीन कुमार राज,मुख्य एवं सहायक रेफरी के रूप में  विनित कुमार,सहायक रेफरी रेफरी मो दानिश,अमन कुमार,रौशन कुमार अपना योगदान दिया।

वहीं मैदान पर चिकित्सीय व्यवस्था के लिए डाॅ पीसी पाठक एवं डाॅ सीताराम कुमार प्रथम चिकित्सा व्यवस्था के साथ मौजूद थे।वहीं टूर्नामेंट के संयोजक संजीव कुमार मुन्ना ने पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए राज्य व जिला रेफरी संघ,फुटबाॅल एसोसिएशन बरौनी खेल गांव की सभी पूर्व व वर्तमान सीनीयर खिलाड़ियों,ग्रामीणों व खेलप्रेमियों का आभार व धन्यवाद किया।

मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीदेव सिंह, सचिव भोला सिंह,संयोजक संजीव कुमार मुन्ना, चन्द्रशेखर दास, ज्योति कुमार,अनिल डाॅन,विजय कुमार सिंह,सरपंच राजेन्द्र सिंह,राहुल कुमार टुल्लु आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed