Fri. Jul 18th, 2025

20वां यमुना भगत मेमोरियल सात दिवसीय महिला टूर्नामेंट के दुसरे सेमीफाइनल में जमुई ने सीवान को 3-0 से हराया

बरौनी, बेगूसराय, नीरज कुमार।। 

@ जमुई की टीम ने सिवान को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

@ जमुई की खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 मानसी विश्वकर्मा को वूमेन ऑफ द मैच दिया गया।

@ 10 फरवरी को पुरूष एकदिवसीय फुटबाॅल मैच का होगा आयोजन।

@ 13 फरवरी को फाइनल मैच मेजबान बेगूसराय एवं जमुई के बीच खेला जाएगा।

20 वां यमुना भगत मेमोरियल सात दिवसीय सीनियर महिला फुटबाॅल टूर्नामेंट के चौथे दिन का मैच जमुई एवं सिनन  के बीच खेला गया। दुसरे सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद रजनीश कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, जिला रेफरी संघ उपाध्यक्ष विपीन कुमार राज, बरौनी तीन पंचायत मुखिया अमलेश सिंह, बरौनी दो मुखिया मौसम कुमारी, बरौनी एक मुखिया पंकज सिंह एवं जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर ने संयुक्त रूप से दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट के चौथे दिन दुसरे सेमीफाइनल फुटबाॅल मैच का विधिवत शुरूआत किया।

वहीं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं पाग से सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य रजनीश कुमार ने कहा वर्तमान समय में गांव से लेकर शहर तक की बेटियों में शिक्षा के साथ खेल व समाजिक गतिविधियों में सहभागिता को लेकर गजब का उत्साह है। बेटियां हर क्षेत्र में पूरे आत्मविश्वास से लाबरेज हो बेहतरीन प्रदर्शन कर आगे बढ़ रहीं है।खासकर बरौनी गांव की बेटियों ने तो अपनी प्रतिभा से पूरे गांव का नाम जिला, राज्य एवं देश स्तर पर रौशन किया है।

दुसरे सेमीफाइनल के बेहद रोमांचक मुकाबले में जमुई की टीम से खेल के हर क्षेत्र में सिवान की टीम पिछड़ती नजर आई। और मैच शुरू होने के 5 वें मिनट में जमुई टीम की खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 मानसी विश्वकर्मा ने पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।वहीं पुनः जर्सी नंबर 7 मानसी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल के 17 वें मिनट में दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2-0 को अजेय बढ़त दिला दी।

मैच के प्रथम हाफ की समाप्ति पर जमुई की टीम 2-0 की बढ़त बनाये रखी।वहीं जमुई टीम की खिलाडी  जर्सी नंबर 10 विमला लातरा ने तीसरा गोल कर अपनी टीम को 3-0 से बढ़त दिलाई।और अंत तक सिवान की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।और आखिरकार जमुई टीम ने सीवान टीम को 3-0 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। मैच में 2 गोल करने वाली जमुई की खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 मानसी विश्वकर्मा को वूमेन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

दुसरे सेमीफाइनल मैच में रेफरी एचओआर चिरंजीवी ठाकुर, मुख्य रेफरी मो दानिश, सहायक रेफरी अनुराग, विनीत कुमार, रौशन कुमार,अमन कुमार निर्णायक की भूमिक में थे। वहीं टूर्नामेंट संयोजक संजीव कुमार मुन्ना ने बताया शुक्रवार 11 फरवरी को एकदिवसीय पुरुष फुटबाॅल मैच खेला जाएगा।फाइनल मैच 13 फरबरी को मेज़बान बेगूसराय और जमुई के बीच होगा।वहीं मैदान पर चिकित्सीय व्यवस्था के लिए डाॅ पीसी पाठक एवं डाॅ सीताराम कुमार प्रथम चिकित्सा व्यवस्था के साथ मौजूद थे।

मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीदेव सिंह, सचिव भोला सिंह,संयोजक संजीव कुमार मुन्ना,चन्द्रशेखर दास,ज्योति कुमार, अनिल डाॅन,विजय कुमार सिंह,सरपंच राजेन्द्र सिंह, राहुल कुमार टुल्लु आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed