बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ जिला प्रशासन हस्तक्षेप कर रोके मंदिर के जमीन की अवैध बिक्री-अमीन हमजा
भगवान गोपाल मंदिर के नाम से रजिस्टर्ड जमीन बिक्री का मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच भगवान गोपाल मंदिर की जमीन पर किये जा रहे अतिक्रमण के विरोध में एआईएसएफ कार्यकर्ता भी विवादित जमीन का मुआयना करने पहुंचे। मुआयना के बाद संगठन के बेगूसराय नगर अध्यक्ष राजीव स्वराज के नेतृत्व में गोपाल मंदिर के मुख्य द्वार पर हाथों में तख्ती लेकर एआईएसएफ से जुड़े छात्र प्रदर्शन करने लगे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार के द्वारा की गई। इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि उलाव भगवान गोपाल के नाम से रजिस्टर्ड करीब आठ एकड़ जमीन पर अतिक्रमण एवं बारह कट्ठा जमीन को सेवायत के तथाकथित वंशजों द्वारा बेचा जाना शर्मनाक है, इसपर रोक नही लगा तो उलाव सावित्री हाई स्कूल के लिए एआईएसएफ की लड़ाई का इतिहास दुहराया जाएगा।
उन्होंने कहा भाजपा नेताओं द्वारा उक्त जमीन पर कब्जा व बिक्री किया जाना आमजनों के आस्था के खिलाफ है।जिला प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप कर अविलंब बिक्री की गई जमीन का निबंधन रद्द करें अन्यथा हम चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अपनायेंगे।
एआईएसएफ जिला सचिव राकेश कुमार, जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार, एआईवाईएफ के राष्ट्रीय नेता शम्भू देवा ने संयुक्त रूप से कहा मंदिर की जमीन पर कब्जा हो रहा है और धर्म की राजनीति करने वाला दल भाजपा खामोश रहकर इस मामले का मौन समर्थन कर रहा है। अविलंब जिला प्रशासन इस मामले में उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें, वरना हमारा संगठन उक्त जमीन पर लाल झंडा गाड़कर कब्जा करेगा एवं जमीन को शिक्षालय, अस्पताल स्थापित करने एवं भूमिहीन दलित-महादलित लोगों के बीच वितरित करने का काम करेगा।
एआईएसएफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य किशोर कुमार, एआईएसएफ जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान एवं सहसचिव विवेक कुमार ने कहा धर्म की राजनीति करने वाले राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंदिर की जमीन को कब्जा किया जाना उनके राजनीतिक चरित्र को उजागर कर दिया है।
इस मौके पर मो आकिब, मो हैप्पी, ग़ालिब, रौशन, दासो पासवान, अफसर खान, मासूम समेत अन्य मौजूद थे।