Fri. Jul 18th, 2025

राज्यस्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का कैलेंडर जारी, 12 से 15 मार्च के बीच जिले में कबड्डी बालिका का होगा प्रतियोगिता

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार ने कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन की समाप्ति के पश्चात राज्यस्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2021-22 की तिथि निर्धारित करते हुए विभिन्न खेलों के आयोजन का कैलेंडर जारी किया है।

जिसके अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन आवंटित जिलों में किया जाएगा। बेगूसराय जिले को भी राज्यस्तरीय कबड्डी (बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन करने की मेजबानी दी गई है जिसकी तैयारी जिला पदाधिकारी, बेगूसराय की अध्यक्षता में प्रारंभ कर दी गई है। बेगूसराय जिले में यह प्रतियोगिता दिनांक 12 से 15 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य के 38 जिलों एवं एकलव्य सेंटर के अंडर-14 अंडर-17 एवं अंडर-19 की 16 सौ से अधिक कबड्डी (बालिका) खिलाड़ी भाग लेंगे।

आयोजन की तैयारी हेतु आयोजन स्थल के निर्धारण एवं अन्य तैयारियों के लिए जिला पदाधिकारी, बेगूसराय के नेतृत्व में जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी उपरोक्त जानकारी उपाधीक्षक शरीरिक शिक्षा, बेगूसराय श्री निशांत कुमार ने दी ।

जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले में पूर्व में यह प्रतियोगिता 18 से 21 नवंबर 2021 तक निर्धारित की गई थी किंतु कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिहार सरकार ने पूरे राज्य में खेलकूद की गतिविधियों पर रोक लगा दिया था। जिसके कारण यह प्रतियोगिता स्थगित हो गई थी पुनः कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर खेलकूद की प्रतियोगिताओं को प्रारंभ करने का आदेश बिहार सरकार ने दिया है।

जिसके बाद खेल विभाग, पटना की ओर से आयोजन की तैयारी को लेकर गाइडलाइन के साथ आयोजन की नई तिथि निर्धारित कर भेजी गई है। जिले का प्रयास होगा कि राज्य द्वारा जो तिथि निर्धारित की गई है उसी तिथि पर आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करवाया जाए।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जो गांधी स्टेडियम में किया गया था उसमें 12-12 महिला खिलाड़ियों का चयन बेगूसराय टीम के लिए किया गया है। माध्यमिक परीक्षा के पश्चात इन खिलाड़ियों का कोचिंग कैंप लगाया जाएगा तत्पश्चात बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बेगूसराय जिले का नेतृत्व इस राज्यस्तरीय विद्यालय कबड्डी (बालिका) प्रतियोगिता में करेंगे।

बेगूसराय में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित आयोजन के साथ ही राज्य स्तर पर 26 फरवरी से ही विभिन्न खेलों की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हो रहा है,जिसमें बेगूसराय के चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे,इसके लिए जिले में विभिन्न खेलों के लिए नियुक्त खेल संयोजकों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे चयनित खिलाड़ियों की सूची तैयार रखें ताकि निर्धारित समय पर राज्यस्तरीय विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए बेगूसराय के दल को भेजा जा सके।

खेल विभाग के द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 फरवरी को बैडमिंटन एवं रग्बी की प्रतियोगिता से होगा जबकि इसका समापन 21 से 23 मार्च को भारोत्तोलन एवं बास्केटबॉल की प्रतियोगिता से होगा। बेगूसराय जिले से लगभग 600 खिलाड़ी 14 खेलों में बालक/बालिका की अंडर 14,17 एवं 19 के खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed