बरौनी, बेगूसराय, नीरज कुमार।।
@ पहला नाॅक आउट क्वाटरफाइनल मैच में सिवान ने मुंगेर को 3-1 से हराया।
@ सिवान टीम की जर्सी नंबर 9 चांदनी कुमारी को वुमेन ऑफ मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
20 वां यमुना भगत मेमोरियल सात दिवसीय सीनियर महिला फुटबाॅल टूर्नामेंट के तीसरे दिन का मैच सिवान एवं मुंगेर के बीच खेला गया। पहले नाॅक आउट क्वाटरफाइनल मैच का मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, पूर्व बछवाड़ा प्रमुख कमल पासवान, जिला रेफरी संघ अध्यक्ष विपिन कुमार राज, जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर एवं समाजसेवी प्रभाकर राय ने संयुक्त रूप से दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर तीसरे दिन के फुटबाल मैच का विधिवत शुरूआत किया गया। वहीं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं पाग से सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बरौनी गांव की महिला खिलाड़ियों से प्रेरित होकर जिले की लड़कियां फुटबाॅल खेल सहित अन्य क्षेत्रों में गांव और जिले का नाम रौशन कर रही है। जो बेगूसराय जिला और हमसबों के लिए गर्व की बात है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासित होकर मैच के हर क्षेत्र में बेहतरीन रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया।
सिवान टीम के खिलाडियों ने शुरू से ही मुंगेर की टीम पर दबाव बनाने में सफल रहे।जिसका नतीजा रहा कि सिवान टीम के जर्सी नंबर 9 चांदनी कुमारी ने खेल के छठे मिनट में पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन जबाब में मुंगेर टीम के जर्सी नंबर 9 गौरी कुमारी ने 18 वें मिनट में एक गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया।लेकिन सिवान टीम की जर्सी नंबर 9 चांदनी कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 20 वें एवं 25 वें मिनट में दूसरा व तीसरा गोल कर अपनी टीम को 3-1 से बढ़त दिलाया दी। और इस तरह सीवन की टीम ने मुंगेर टीम को शानदार मुकाबले में 3-1 से हराया।और इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए तीन गोल करने वाली जर्सी नंबर 9 चांदनी कुमारी को वुमेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान मैदान पर खेलप्रेमियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर मनोबल बढ़ाते देखे गये।मैच में रेफरी एचओआर चिरंजीव ठाकुर,मुख्य निर्णायक विनित कुमार,सहायक रेफरी रेफरी मो दानिश,अमन कुमार,रौशन कुमार ने निर्विवाद निर्णय दिया।वहीं मैदान पर चिकित्सीय व्यवस्था के लिए डाॅ पीसी पाठक एवं डाॅ सीताराम कुमार प्रथम चिकित्सा व्यवस्था के साथ मौजूद थे।
वहीं टूर्नामेंट के संयोजक संजीव कुमार मुन्ना ने बताया कि सात दिवसीय इस टूर्नामेंट का 13 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा एवं 10 फरवरी को दूसरा सेमीफाइनल का मैच सिवान एवं जम्मूई के बीच खेला जाएगा।
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीदेव सिंह, सचिव भोला सिंह, संयोजक संजीव कुमार मुन्ना, चन्द्रशेखर दास, ज्योति कुमार, अनिल डाॅन, विजय कुमार सिंह, सरपंच राजेन्द्र सिंह, राहुल कुमार टुल्लु आदि मौजूद थे।