Fri. Jul 18th, 2025

हिजाब विवाद :: शिक्षण संस्थानों में छात्रों के बीच धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है भाजपा — एआईएसएफ

 

Begusarai, Vijay Kumar Singh..

संविधान के बुनियादी ढाँचे पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे – अमीन हमजा

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन से जुड़े दर्जनों छात्र-छात्राओं ने कर्नाटक में हुए हिजाब विवाद को भाजपा सरकार की सुनियोजित साजिश करार देकर बेगूसराय जिला समाहरणालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया है। हाथों में संगठन का झंडा एवं तख्ती पर लिखे नारों के साथ छात्र-छात्राएं लगातार “संविधान पर हमला नहीं सहेंगे, अभिव्यक्ति पर हमला बन्द करो, देश की संस्कृति  को बर्बाद करना बंद करो” जैसे गगनभेदी नारे लगाकर नारेबाजी करते रहे।

 

डीएम कार्यालय के मुख्यद्वार पर संगठन के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार की अध्यक्षता में हुए प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ प्रदेश अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा देश की संस्कृति और संविधान के बुनियादी ढाँचे पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा सरकार शिक्षण संस्थानों के छात्रों के बीच धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है। इस देश में विभिन्न जाति, धर्म, समुदाय, भाषा एवं संस्कृति के लोग रहते हैं। किसी के व्यक्तिगत पहनावे या खानपान की पूर्ण स्वतंत्रता हमारे संविधान के मौलिक अधिकार के द्वारा हमें प्रदत्त है।

संगठन के जिला सचिव राकेश कुमार एवं जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा यूपी विधानसभा चुनाव में धार्मिक धुर्वीकरण के उद्देश्य से कर्नाटक के काॅलेज में धार्मिक प्रयोग किया जा रहा है। यह सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मसले पर पूरी तरह विफल है। इसलिए बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए साम्प्रदायिक मामलों को हवा दिया जा रहा है।

छात्रा जिला संयोजिका अप्सरा कुमारी एवं संगठन की राज्य परिषद सदस्या शमा प्रवीण ने कहा कर्नाटक के एक काॅलेज में सैकड़ों नकारावादी लड़कों का झुंड एक अकेली लड़की पर जिस तरह से झपट्टा मारने, उसे डराने के लिए प्रयास कर रहा था। ये सभ्य समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा ड्रेस कोड स्कूल तक ही ठीक है, महाविद्यालय में वयस्क छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। उन्हें अपने पसंद के अनुसार कपड़े पहनने की आजादी मिलनी चाहिए। हमारा संगठन कर्नाटक सरकार द्वारा महाविद्यालय के छात्रों पर थोपे गए ड्रेस कोड का विरोध करता है।

उन्होंने कहा शिक्षण संस्थान में धार्मिक गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं है, धार्मिक नारे शिक्षण संस्थान के गरिमा के खिलाफ है।सभी धर्म एवं समुदाय के छात्रों को इस गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।

इस अवसर पर महिला काॅलेज इकाई अध्यक्ष कहकशां नाज, साफिया प्रवीण, सोनी नुजहत, पूनम, आयुषी, उरूज फातिमा, सूफी, ऋतु, तायबा प्रवीण, सोनम प्रवीण, खुशबू कुमारी, तान्या, जुगनू, दीपा, मरीना प्रवीण, निशा खातून, शना, दिवांशी, लकी, तहरीम निशत, पूजा कुमारी, एआईएसएफ जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान, सहसचिव विवेक कुमार, जावेद इंजमाम, मुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed