बरौनी, बेगूसराय, नीरज कुमार।।
@ 20वां यमुना भगत मेमोरियल सात दिवसीय महिला टूर्नामेंट का हुआ भव्य उदघाटन।
@ उदघाटन मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने समस्तीपुर को 2-0 से हराया।
20वां यमुना भगत मेमोरियल सात दिवसीय सीनियर महिला फुटबाॅल टूर्नामेंट का उदघाटन बरौनी डेयरी प्रबंधक सुनील चन्द्र मिश्रा, कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार के पूर्व निदेशक संजय सिंह, तेघरा डीएसपी ओमप्रकाश, जिला फुटबाॅल एसोसिएशन उपाध्यक्ष विपीन कुमार, तेघरा इंस्पेक्टर संजय कुमार, पूर्व उप प्रमुख नरेश सिंह, बरौनी एक मुखिया पंकज सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर, मनमोहन महतो,भाजपा नेता संजय गौतम ने संयुक्त रूप खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।
उदघाटन सत्र मौच को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बरौनी डेयरी प्रबंधक सुनील चन्द्र मिश्रा ने कहा खेल हमें अनुशासित जीवन जीने की कला सिखलाता है। साथ जीवन में हार से प्रेरणा लेकर एकताबद्ध होकर सफलता पाने का मूल हमें खेल से सिखने को मिलता है। उदघाटन मैच मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने खेल के हर क्षेत्र में बेहतरीन रोमांचक मैच का प्रदर्शन किया।और मैच के पहले हाफ तक कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो पाई। लेकिन हाॅफ के बाद मुजफ्फरपुर टीम के जर्सी नंबर सात ज्योति मंडल ने 36 वें मिनट में पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़ा दिलाई। मुजफ्फरपुर टीम के ही पूजा कुमारी जर्सी नंबर दस ने तेतालिसवें मिनट में दूसरा गोल कर अपनी टीम को अजेय बढ़त दिला दी। मुजफ्फरपुर की टीम ने समस्तीपुर को 2-0 से हराया।
वहीं कल का मुकाबला मुजफ्फरपुर और मेजबान बेगूसराय के बीच खेला जाएगा।मैच में टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक चिरंजीवी ठाकुर,मैच के निर्णायक दिनेश अहमद,लाइन मैन रेफरी अनुराग कुमार,अमन कुमार,रौशन कुमार ने निर्विवाद निर्णय दिया।वहीं टूर्नामेंट के संयोजक संजीव कुमार मुन्ना ने बताया कि सात दिवसीय इस टूर्नामेंट में नाॅक आउट तर्ज पर क्वार्टर फाइनल के सभी मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर,बेगूसराय,सीवान,मुंगेर,जम्मूई की छह टीमें भाग ले रही है।
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीदेव सिंह,सचिव भोला सिंह, संयोजक संजीव कुमार मुन्ना, चन्द्रशेखर दास,ज्योति कुमार,अनिल डाॅन,विजय कुमार सिंह,सरपंच राजेन्द्र सिंह,राहुल कुमार टुल्लु आदि मौजूद थे।