भोजपुर, बबलू कुमार।।
भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड में कार्य योजनओं को चयन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए पंचायत समिति सदस्यों का किसान भवन बिहिया में एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख श्रीमती प्रतिभा सिंह व संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिारी मनीष पटेल द्वारा किया गया।
बैठक में खाद्य आपूर्ति, जल संचय, मनरेगा, स्वास्थ सहित यूरिया खाद वितरण की कमी और कालाबजारी पर चर्चा करते हुए जदयू नेता सह पंचायत समिति सदस्य लाल बहादुर महतो ने कहा कि पूर्व में लगभग प्रमुख और उपप्रमुख विकास अनुदान राशि का लगभग पैसा अपने क्षेत्रों में खर्च कर देते है। जिसमे भारी लूट भी करते हैं जिससे अन्य पंचायतें विकाश से वंचित रह जाती हैं इसलिए प्रखंड में 19 पंचायत समिति सदस्य हैं सभी को समान रूप से विकास के लिए अनुदान राशि को समान रूप से वितरित किया जाना चाहिए।
बिहार पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा का निर्देश भी हैं। श्री महतो द्वारा ग्राम पंचायत कमरियांव ग्राम हुलास टोला में पानी सप्लाई के लिए नल जल योजना के तहत महीनों से कार्य कर रहे लालधारी यादव की मज़दूरी आज तक पीएचडी विभाग द्वारा नहीं दिया गया । जिसकी भुगतान तत्काल किया जाएं।
बैठक में मुखिया कामता यादव, दिनेश सिंह, जितेंद्र सिंह, शिवकुमार यादव पंचायत समिति सदस्य राकेश शर्मा, रामायण पासवान, श्रीकांत बैठा, नंदकिशोर यादव, आमना खातून, शशिभूषण सिंह, मुकेश यादव गीता देवी, उषा देवी सहित अन्य सदस्य और मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ, वाल विकास परियोजना सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।