गढ़हरा, बेगूसराय, रविशंकर झा।।
आज शनिवार को वसंत पंचमी के पावन अवसर पर गढ़हरा, किउल, बारो, ठकुरीचक, राजवाड़ा एवं गढ़हरा क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में विद्या की देवी माँ शारदे की पूजा श्रद्धापूर्वक उत्साह के साथ मनाया गया।
वहीं किउल-गढ़हरा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर, ज्ञानोदय स्कूल के पीछे, गाछी टोला, ऊँचा टोला, दक्षिण टोला एवं गढ़हरा क्षेत्र के विभिन्न जगहों में आकर्षक सजावट के साथ माँ की प्रतिमा स्थापित कर विधि पूर्वक पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
मौके पर पंडित दीपक झा उर्फ चुन्नू बाबा ने कहा कि वसंत ऋतु के आगमन के शुरुआती त्यौहार वसंत पंचमी पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस खास दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। वहीं जय माँ सरस्वती पूजा समिति किउल गढ़हरा के सदस्यों ने जम कर माँ का अराधना किया।
पूजन के मौके पर आदित्य मनुवंश, रवि शंकर झा, अंकित कुमार, अभिजीत कुमार सिन्हा, अमृत, सौरव, मोनू, मनीष, रिशु, ओम प्रकाश, वेद प्रकाश, रितेश, रजत, रोहन, शिवम, शुभम, जीतू, गोपाल, जयंत, इंद्रजीत, रिक्कू, युवराज उपस्थित थे।