Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय शहर के मुख्य सड़कों में शुरू हुआ सीवरेज खुदाई का काम, निर्माण कार्य जल्द होगी पूरी, पथ निर्माण विभाग का सहयोग अपेक्षित

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जिले में शहर के अंदर अब मुख्य सड़क में सीवरेज का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। जनता की असुविधा और शिकायत को देखते हुए सीवरेज निर्माण करने वाली एजेंसी केवड़िया कंस्ट्रक्शन ने यह जानकारी दी है। जिले वासियों को इस कार्य से परेशानी ना हो इसके लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान खुदाई होने से पहले दीया जाएगा।

शहरवासी अपनी शिकायत के साथ साथ किस सड़क में खुदाई चल रही और कहां से डायवर्जन है इसकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर 7779050762  पर ले और दे सकते हैं। सीवरेज निर्माण के दरम्यान आम जनता का सहयोग जरूरी है । ये बातें आज बुधवार को केवड़िया कंस्ट्रक्शन के रीजनल डायरेक्टर अमित कुमार और प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन कुमार ने प्रेस वार्ता मे कहीं ।

उन्होंने कहा कि अब सीवरेज का कार्य शहर के अंदर किया जाएगा । इसमें 4 मीटर से लेकर 8 मीटर तक गहराई की जाएगी । उन्होंने बताया कि अब हरहर महादेव चौक से मेनरोड होते खातोपुर चौक तक 4 किलोमीटर, पावरहाउस रोड से विष्णु चौक होते जीडी कॉलेज तक 2 किलोमीटर, ट्रैफिक चौक से नगर निगम चौक तक 2.6 किलोमीटर, हेमरा चौक से काली स्थान तक, मीरा नर्सिंग होम से सदर अस्पताल तक पाइप बिछाने का काम शुरू किया जाएगा।

आम जन की असुविधा को देखते हुए सीवरेज खुदाई और निर्माण को लेकर पहले ही रूट प्लान बता दिया जाएगा। ताकि आमजन डायवर्जन का उपयोग कर सकें। साथ ही हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराए। 24 घंटे के अंदर शिकायत दूर की जाएगी । उन्होंने आमजन से सहयोग करने की अपील की है ।

उन्होंने बताया कि नमामि गंगे के तहत शहर में चल रहे सीवरेज निर्माण में 90.5 किलोमीटर पाइप बिछाने थे । इनमें 65 किलोमीटर पाइप बिछा दिए गए है । 90.5 किलोमीटर में से 73 किलोमीटर पाइप नगर निगम की सड़क पर बिछाए जाएंगे । जिनमें 64.15 किलोमीटर पाइप बिछा दिए गए है और 63 किलोमीटर सड़क का रेस्टोरेशन भी कर दिया गया है ।

11.5 किलोमीटर पाइप पथ निर्माण विभाग की सड़कों पर बिछाए जाएंगे । इसमें अबतक 850 मीटर पाइप बिछाए जा चुके हैं । साथ ही इसमें 500 मीटर रेस्टोरेशन का भी कार्य पूरा हो गया है । लेकिन पथ निर्माण विभाग द्वारा पावर हाउस रोड में रेस्टोरेशन का कार्य 15 दिन से बन्द है । इस कारण वे आगे का काम नहीं कर पा रहे हैं ।

एनएच की जमीन पर पाइप बिछाए जाएंगे । एनएच से अभी एनओसी नही प्राप्त हुआ है । साथ ही 11020 घरों के सामने कनेक्शन पॉइंट में से 7000 घरों के सामने कनेक्शन पॉइंट बना दिये गए है।

उन्होंने बेगूसराय शहरवासियों से अपील की है कि निर्माण कार्य में आपके सहयोग की जरूरत है। आपके सहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं है इसलिए आप लोगों से अपील है कि निर्माण कार्य में यथासंभव सहयोग करें। हम निर्माण जल्द से जल्द पूरा कर लेंगे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed