बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति द्वारा हाजी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदम कद प्रतिमा, स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के प्रांगण में शहादत दिवस मनाई गई। जिसमें सबसे पहले जिला अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी माल्यार्पण किये।
शहीद सुखदेव सिंह सामान्य समिति संयोजक शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी को आज ही के दिन नाथूराम गोडसे के द्वारा गोली मारने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। आज उनके शहादत दिवस के रूप में भारत में मनाई जाती है। 1948 को उनकी हत्या हो गई थी । ऐसे महान पुरुष को मेरा शत-शत नमन और कहा कि गांधी जी आज नहीं है किंतु उनके विचार और आत्मा जन-जन में व्यापत है। गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869
को गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था। उनकी मृत्यु 1948 ईस्वी को दिल्ली के बिरला भवन में हुआ। सहादत के रूप में अंतिम में हे राम का उच्चारण किए थे।
इस अवसर पर छात्र अनिकेत कुमार पाठक ने कहा कि महात्मा गांधी हमारे भारत ही नहीं बल्कि विश्व जानता था। ऐसे महान नेता को शत-शत नमन ।
इस अवसर पर दधिचि देह दन समिति के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय ने कहा कि बापू के शहादत से संपूर्ण देश आक्रांत हो उठा था क्योंकि उनमें देश भक्ति और देश की आत्मा बसती थी। ऐसे महान पुरुष को मेरा शत-शत नमन।
इस अवसर पर राजीव कुमार उर्फ मुन्ना अधिवक्ता, संतोष कुमार ईश्वर शिक्षक, दिलीप कुमार सिन्हा समाजसेवी, राजेंद्र महतो अधिवक्ता जेपी सेनानी आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किए।