गढ़हरा, बेगूसराय, रवि शंकर झा।।
बरौनी प्रखंड अंतर्गत हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब गढ़हरा मैदान में पंद्रह दिवसीय एच.सी.सी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन बीहट नगर परिषद के पूर्व उपमुख्य पार्षद पंकज मिश्रा, वार्ड पार्षद शिवजी, श्री निवास ने फीता काटकर किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है।
मौके पर उपस्थित गढ़हरा के खिलाड़ी सत्यम बाबा, उत्तम कुमार, सुमित कुमार उर्फ मलिंगा, मयंक व राकेश शर्मा ने बताया कि पहला मैच बाघी बेगूसराय बनाम महना के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर बाघी की टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
इस तरह से पहले बल्लेबाजी करते हुए बाघी की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 183 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी महना की टीम महज 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में बाघी के खिलाड़ी भज्जी ने 52 रन व दो विकेट के साथ मैन ऑफ द मैच बने।
टूर्नामेन्ट के आयोजक भोला, रजनीश, बादल, रवि, देवनीति, सेमी ने कहा कि सोमवार को सूर्यपुरा बनाम एनसीसी के बीच टूर्नामेन्ट का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा हैं। मौके पर मैच का कॉमेंट्री टुड्डू कुमार व अंपायरिंग धर्मेंद्र पाठक, गुड्डू कुमार ने किया।