Fri. Jul 18th, 2025

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बेगूसराय शहर लोकल कमिटी का संघर्ष घोषणा कन्वेंशन आयोजित

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

महात्मा गांधी की शहादत दिवस को साम्प्रदायिक फासीवाद के खिलाफ एकताबद्ध संघर्ष करो के नारे के साथ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बेगूसराय शहर लोकल कमिटी का संघर्ष घोषणा कन्वेंशन स्थानीय जे के फुटपाथ मार्केट के प्रांगण में आयोजित किया गया । कन्वेंशन की अध्यक्षता रमेश मिश्र और संचालन राम बहादुर सिंह ने किया ।

कन्वेंशन में सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन नायक अमर शहीद महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर साम्प्रदायिक फासीवाद के खिलाफ भारत की एकता अखंडता संविधान और संप्रभुता की हिफाजत की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया। कन्वेंशन मजदूर किसान आन्दोलन के अमर शहीदों को दो मिनट का मौन धारण उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित अर्पित की गई।

कन्वेंशन को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव सुरेश यादव ने शहरी गरीबों के हक अधिकार की लड़ाई को लड़ने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के संगठन को शहर में मजबूत करने की अपील की ।

सीटू के वरिष्ठ नेता सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि गांधी हम शर्मिंदा हैं – आपका कातिल न सिर्फ जिन्दा है बल्कि स्वाधीनता संग्राम में अंग्रेजों का मुखबिरी करने वाले भारतीय लोकतंत्र की सत्ता पर काबिज होकर संविधान और लोकतंत्र की ही हत्या करने पर आमादा है ।

कन्वेंशन को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य सह बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि हमारा यह कन्वेंशन एक ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में हो रहा है जब किसानों मजदूरों के देश को कारपोरेट घरानों के कम्पनी राज में तब्दील किया जा रहा है, रेलवे सड़क, हवाई मार्ग, बैंक, बीमा, डाक तार, इंटरनेट और सेवा के क्षेत्र को भी निजी व बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के हवाले किया जा रहा है। बड़े ही वेशर्मी से घरेलू खुदरा बाजार और खेती किसानी का कारपोरेटाइजेशन किया जा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण बेगूसराय जिला का गौरा चौर की जमीन है। जहां 555 एकड़ जमीन ऐसे कम्पनी के नाम लीज किया गया । घरेलू खुदरा बाजार को माॅल मार्केट के हवाले करने की नापाक नीयत से फुटपाथ दुकानदारों को प्रशासनिक हमले का निशाना बनाया जा रहा है माकपा इन साजिशों के खिलाफ शहरी गरीबों को संगठित कर लगातार आन्दोलनों और संघर्षों के रास्ते ऐसे षड्यंत्रों को नाकाम बनायेगा ।

8 फरवरी को बेगूसराय रेलवे स्टेशन से लेकर जिला पदाधिकारी कार्यालय तक शहरी गरीबों और फुटपाथ दुकानदारों का प्रतिवाद संघर्ष मार्च और समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरना को सफल बनाने का आह्वान करते हुए माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सम्मान पूर्वक जीने के अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष ही एकमात्र विकल्प है।

कन्वेंशन में सर्वसम्मति से जिला सम्मेलन के लिए आठ सदस्यीय प्रतिनिधियों और चार वैकल्पिक प्रतिनिधियों का चुनाव किया जिसमें राम बहादुर सिंह, अभिनन्दन झा, मो ईदरीश,मो महमूद आलम, प्रभाकर महाराज अधिवक्ता, नीलमणि, कौशल किशोर चौधरी, पंकज कुमार सिंह,रमेश मिश्र, प्रभाश कुमार अधिवक्ता, आदि प्रमुख हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed