Fri. Jul 18th, 2025

जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शहीद सुखदेव सिंह समन्वयक समिति की ओर से भी सुभाष चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण की।

जिसमें जदयू के प्रदेश नेता चितरंजन प्रसाद सिंह, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, दलित वेदांत समिति के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय, अधिवक्ता राजेंद्र महतो, जेपी सेनानी अनेकों ने शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर भी माल्यार्पण की।

इस अवसर पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहां की सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती सुभाष चौक पर मनाई गई। आज ही के दिन 1897 ईस्वी को उड़ीसा के कटक शहर में उनका जन्म हुआ था। मैट्रिक की परीक्षा में उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

देश की सेवा करते हुए उन्होंने हिंद फौज की स्थापना की और कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। ऐसे महान विश्व के नेता सुभाष चंद्र बोस को शत-शत नमन किया और कहा कि वहां आए हुए पदाधिकारियों से खासकर बेगूसराय जिला पदाधिकारी और रिफाइनरी के पदाधिकारी से कहां की सुभाष चौक पर उनके प्रतिमा पर छतरी, पानी की फव्वारा और लाइट की व्यवस्था की जाए।

पदाधिकारियों ने कहा कि यहां छतरी लगेगी, फव्वारा भी लगेगी और लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी। आए हुए तमाम अतिथि ने इस कार्य के लिए उनका स्वागत किया। सभी ने सुभाष चंद्र बोस को शत-शत नमन किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed